नयी दिल्ली : बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार इन दिनों अपने भाईयों से परेशान हैं. उन्होंने इसके खिलाफ मुंबई हाईकोर्ट भी पहुंच गये. दरअसल दिलीप कुमार और उनके दोनों भाईयों के बीच प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है.
दिलीप कुमार ने मुंबई हाईकोर्ट में अपने भाईयों के खिलाफ हलफनामा दाखिल कराया है. उन्होंने कहा कि उनके भाईयों का उनकी प्रॉपर्टी पर कानूनी रूप से कोई हक नहीं है.उनके भाई असलम और एहसान ने दिलीप कुमार को और उनके पाली हिल वाले घर को दोबारा बना रही कंपनी को कोर्ट में चुनौती दी है. इधर दिलीप कुमार के दोनों भाइयों का दावा है कि जून 2007 के बीच एक करार हुआ था. इस करार के मुताबिक एहसान को 1200 स्क्वेयर फीट का एक फ्लैट और असलम को एक 800 स्क्वेयर फीट का फ्लैट दिया जाना था.
दिलीप कुमार ने दावा किया है कि जिस बंगले में वह अपनी पत्नी और भाइयों के साथ रह रहे थे, उसे उन्होंने खुद अपनी कमाई से खरीदा था. दिलीप कुमार ने कहा कि उनके भाई उनकी प्रॉपर्टी पर जबरन हक जता रहे हैं.