श्रद्धा ने बताया, सहेलियों में था पिता का खौफ
मुंबई : फिल्म ‘तीन पत्ती’ से बॉलीवुड में कैरियर की शुरुआत करने वाली नवोदित अभिनेत्री और शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर को फिल्मों में अपने पिता को पिटते हुए देखना रास आता है. श्रद्धा ने कहा, उन्हें अपने पिता को फिल्मों में पिटते हुए देखने में काफी अच्छा लगता था. श्रद्धा ने बताया कि […]
मुंबई : फिल्म ‘तीन पत्ती’ से बॉलीवुड में कैरियर की शुरुआत करने वाली नवोदित अभिनेत्री और शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर को फिल्मों में अपने पिता को पिटते हुए देखना रास आता है. श्रद्धा ने कहा, उन्हें अपने पिता को फिल्मों में पिटते हुए देखने में काफी अच्छा लगता था.
श्रद्धा ने बताया कि पिता के चलते उनकी सहेलियां उनके घर आने से डरती थीं. उन्होंने बताया कि पिता शक्ति कपूर के चलते सहेलियों के बीच उनकी छवि बेहद खराब थी. श्रद्धा ने बताया उनकी सहेलियों के मन में उनके पापा का खौफ था.
मैं समझाती कि क्या पागलपन है वह सिर्फ रोल निभाते हैं असल जीवन में ऐसे नहीं हैं. श्रद्धा ने कहा कि जब मेरी सहेलियां मेरे पिता से मिलीं तो उनकी सारी गलतफहमी दूर हुई और वे उनकी फैन बन गईं. गौरतलब हो कि श्रद्धा ने साल 2010 में रिलीज फिल्म तीन पत्ती से अपने कैरियर की शुरुआत की.