हनीमून कॉटेज में साथ दिखे रणबीर-कैटरीना

मुंबई:खबर है कि रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ दक्षिण अफ्रीका स्थित फिक्सबर्ग के एक हनीमून कॉटेज में ठहरे थे. रणबीर और कैटरीना वहां हनीमून कॉटेज में अपनी फिल्म ‘जग्गा जासूस’ की शूटिंग के दौरान ठहरे थे. दरअसल रणबीर और कैटरीना को पता नहीं था कि यह हनीमून कॉटेज है. वो जिस कॉटेज में ठहरे थे, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2014 10:28 AM

मुंबई:खबर है कि रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ दक्षिण अफ्रीका स्थित फिक्सबर्ग के एक हनीमून कॉटेज में ठहरे थे. रणबीर और कैटरीना वहां हनीमून कॉटेज में अपनी फिल्म ‘जग्गा जासूस’ की शूटिंग के दौरान ठहरे थे. दरअसल रणबीर और कैटरीना को पता नहीं था कि यह हनीमून कॉटेज है. वो जिस कॉटेज में ठहरे थे, उसमें हनीमून कपल्स ही ठहरते हैं इसलिए उसे हनीमून कॉटेज कहते हैं.

हनीमून कॉटेज में साथ दिखे रणबीर-कैटरीना 2



एक अंगरेजी अखबार की खबर के मुताबिक, क्रू मेंबर्स ने हनीमून कॉटेज में ठहरने पर रणबीर और कैटरीना को चिढ़ाया भी. रणबीर और कैटरीना ने फिक्सबर्ग के अलावा दक्षिण अफ्रीका में जग्गा जासूस की शूटिंग केपटाउन और जोहान्सबर्ग में भी की थी. सूत्रों के मुताबिक, दोनों को वहां शूटिंग से वक्त निकालकर साथ में घूमते और शॉपिंग करते हुए भी देखा गया था.

Next Article

Exit mobile version