बिपाशा बसु की बहन ने ब्‍वॉयफ्रेंड संग गुपचुप रचाई शादी, अभिनेत्री ने कही ये बात

बिपाशा बसु की छोटी बहन विजेता बसु ने गुपचुप अपने लॉन्‍ग टाइम ब्‍वॉयफ्रेंड से शादी कर ली है. बहन की शादी की तसवीरों को बिपाशा बसु ने अपने इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया है. इन तसवीरों में बिपाशा पति करण सिंह ग्रोवर और बहन विजेता संग नजर आ रही हैं. बताया जा रहा है कि विजेता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2019 10:50 AM

बिपाशा बसु की छोटी बहन विजेता बसु ने गुपचुप अपने लॉन्‍ग टाइम ब्‍वॉयफ्रेंड से शादी कर ली है. बहन की शादी की तसवीरों को बिपाशा बसु ने अपने इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया है. इन तसवीरों में बिपाशा पति करण सिंह ग्रोवर और बहन विजेता संग नजर आ रही हैं. बताया जा रहा है कि विजेता ने ब्‍वॉयफ्रेंड करण तलरेजा के साथ कोर्ट मैरिज की. खास बात यह है कि बिपाशा और विजेता दोनों के पति का नाम करण ही है. हालांकि दोनों का सरनेम अलग-अलग है. बिपाशा ने तसवीर शेयर करते हुए एक खास कैप्‍शन लिखा है.

बिपाशा ने लिखा,’ मेरी छोटी गुडिया शादी के लिए तैयार होती हुई.’ इस खास दिन में विजेता गुलाबी रंग की सिल्‍क साड़ी पहनी हुई है और करण डेनिम जींस के साथ नारंगी रंग की शर्ट में नजर आ रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, शादी की पार्टी बिपाशा बसु के घर पर रखी गई थी. इस पार्टी में बिपाशा बसु के माता-पिता के अलावा चुनिंदा दोस्‍त और करीबी रिश्‍तेदार शामिल हुए थे. बिपाशा ने विजेता की बैचलरेट पार्टी की तसवीरें भी इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट की है जिसमें गर्ल गैंग मस्‍ती करती नजर आ रही हैं.

बिपाशा बसु भले ही बॉलीवुड से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी हॉट तसवीरें छाई रहती हैं. बिपाशा ने पिछले दिनों अपनी पति करण सिंह ग्रोवर का बर्थडे सेलीब्रेट किया था. बर्थडे सेलीब्रेशन की तसवीरें और वीडियोज बिपाशा बसु ने इंस्‍टाग्राम पर शेयर किये थे.

आपको बताया दें कि, बिपाशा और करण ने साल 2015 में करण सिंह ग्रोवर संग शादी की थी. दोनों ने फिल्‍म अलोन में साथ काम किया था. इस दौरान ही दोनों की नजदीकियां बढ़ी थीं और कुछ महीनों तक एकदूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी का फैसला किया था. साल 2016 में दोनों विवाह बंधन में बंध गये थे. बिपाशा की पहली तो करण की यह तीसरी शादी है.

Next Article

Exit mobile version