इस तसवीर की वजह से सारा अली खान हुईं ट्रोल, यूजर्स बोले- इतनी खराब एडिटिंग
बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान के लिए बीता साल काफी अच्छा रहा है. उनकी डेब्यू फिल्म ‘केदारनाथ’ और उसके बाद फिल्म ‘सिंबा’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहीं. इसके अलावा सारा अली खान पैपराजी के बीच भी पॉपुलर रहीं. उनकी तसवीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती है जिसे बेहद पसंद भी किया जाता है. लेकिन […]
बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान के लिए बीता साल काफी अच्छा रहा है. उनकी डेब्यू फिल्म ‘केदारनाथ’ और उसके बाद फिल्म ‘सिंबा’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहीं. इसके अलावा सारा अली खान पैपराजी के बीच भी पॉपुलर रहीं. उनकी तसवीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती है जिसे बेहद पसंद भी किया जाता है. लेकिन अब अपनी एक तसवीर की वजह से सारा को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है. दरअसल, सारा अली खान ने हाल ही में फिल्मफेयर मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया है.
इन तसवीरों में सारा अली खान कॉन्फिडेंट लग रही है, जिसकी काफी तारीफ भी हो रही है. एक तसवीर में सारा अली खान के पीछे एक लंबा चौड़ा शख्स खड़ा है. इस तसवीर में सारा की परछाई नजर आ रही है लेकिन उनके साथ खड़े शख्स कर परछाई नहीं है.
फिल्मफेयर ने यह तसवीर ट्विटर पर शेयर की है. इस तसवीर के सामने आते ही उन्हें ट्रोल किया जाने लगा और इस तसवीर को फोटोशॉप बताया. एक यूजर ने लिखा,’ खराब एडिटिंग करवानी थी तो मुझसे करवा लेते.’ एक और यूजर ने लिखा,’ ये हवा-हवाई आदमी कहां से आ गया ??? लेकिन इसकी परछाई नहीं है.’
If looks could kill… #SaraAliKhan is an absolute stunner in this new still from our latest cover shoot.
Watch this space for more exclusive pictures from the shoot. pic.twitter.com/HezQdrRuqA
— Filmfare (@filmfare) February 26, 2019
एक यूजर ने लिखा,’ कोई शूट नहीं है पूरा एडिट किया है. बेवकूफ मत बनाओ सारा.’ एक और यूजर ने लिखा,’ एडिटिंग वो भी इतनी खराब.’