भारतीय सेना की मदद के लिए लता मंगेशकर देंगी 1 करोड़
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले के बाद 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े शिविर को तबाह कर दिया. सर्जिकल स्ट्राईक के जरिये भारत ने ईंट का जवाब पत्थर से दिया है. जवानों की जाबांजी को पूरा देश […]
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले के बाद 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े शिविर को तबाह कर दिया. सर्जिकल स्ट्राईक के जरिये भारत ने ईंट का जवाब पत्थर से दिया है. जवानों की जाबांजी को पूरा देश सैल्यूट कर रहा है. बॉलीवुड ने भी सोशल मीडिया के जरिये जवानों के इस कदम की सराहना की है. वहीं पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार की मदद के लिए भी आगे आये हैं. अब लता मंगेशकर ने मदद की घोषणा की है.
अमिताभ बच्चन, सलमान खान, अक्षय कुमार, रवीना टंडन और कैलाश खेर ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. अब स्वर कोकिला लता मंगेशकर सेना की मदद करने की घोषणा की है.
महाराष्ट्र टाइम्स को दिये गये एक इंटरव्यू में लता मंगेशकर ने कहा कि वह 24 अप्रैल को पिता दीनानाथ मंगेशकर की पुण्यतिथि के मौके पर आर्मी के जवानों के लिए 1 करोड़ दान रुपये दान करेंगी. लता मंगेशकर ने यह भी कहा, ‘बॉलीवुड से तमाम लोग हमेशा ही शहीद जवानों की मदद के लिए आगे आते हैं.’
बता दें कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद लता जी बेहद दुखी हो गई थीं. उन्होंने ट्विटर के माध्यम से श्रद्धाजंलि दी थी. उन्होंने लिखा था,’ लता मंगेशकर ने ये भी कहा, ‘बॉलीवुड से तमाम लोग हमेशा ही शहीद जवानों की मदद के लिए आगे आते हैं.’