21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

AICWA ने पीएम मोदी से की अपील, पाक कलाकारों को वीजा न देने की मांग…

जम्‍मू कश्‍मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को CRPF के काफिले में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में शोक का माहौल था. बॉलीवुड और टीवी कलाकारों ने भी इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए अपना आक्रोश जताया था. हर कोई यही चाहता था कि भारत सरकार पाकिस्‍तान को इस हमले का मुंहतोड़ […]

जम्‍मू कश्‍मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को CRPF के काफिले में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में शोक का माहौल था. बॉलीवुड और टीवी कलाकारों ने भी इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए अपना आक्रोश जताया था. हर कोई यही चाहता था कि भारत सरकार पाकिस्‍तान को इस हमले का मुंहतोड़ जवाब दे. लेकिन कुछ दिन तक चुप रहने के बाद आखिरकार भारत ने पाकिस्‍तान को उनके हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया. भारतीय वायुसेना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े शिविर को तबाह कर दिया.

बॉलीवुड ने भी भारतीय सेना की इस जवाबी कार्रवाई का स्‍वागत किया. इसी बीच ऑल इंडिया सिने वर्कर एसोसिएशन (AICWA) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वीजा जारी न करने की अपील की है.

AICWA ने एक लेटर के जरिये अपनी बात पीएम मोदी तक पहुंचाई है. न्‍यूज एंजेंसी ANI ने ट्वीट कर इस लेटर को साझा किया है. इस लेटर में लिखा गया है कि,’ पीएम नरेंद्र मोदी से अपील है कि वह किसी भी पाकिस्‍तान आर्टिस्‍ट को वीजा न दें. इसके अलावा किसी भी भारतीय फिल्‍म और कंटेट को पाकिस्‍तान में ने रिलीज किया जाये.’

एसोसिएशन ने लिखा,’ हमें उम्‍मीद है कि भारत सरकार कड़े कदम उठायेगी. इसके अलावा आतंकी संगठन को फंडिंग करनेवाले पाकिस्‍तान जैसे देश के खिलाफ प्रतिबंध लगाया जाये. भारत की 1.3 अरब आबादी आपके साथ खड़ी है.’

AICWA ने लेटर में लिखा,’ पूरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री को वायुसेना पर गर्व है, जिन्‍होंने पाक अधिकृत कश्‍मीर में साहस और जिम्‍मेदारी भरा जवाब दिया है. हम उम्‍मीद करते हैं कि आगे भी सरकार ऐसी ही बड़ी कार्रवाही करे.’ इस लेटर के आखिर में एसोसिएशन ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से अपील की है वह इस रिक्‍वेस्‍ट का संज्ञान लें.

बता दें कि भारत में पाकिस्‍तानी कलाकारों संग काम करने पर पहले से ही पूरी तरह बैन लगा दिया है. बताते चलें कि भारतीय वायुसेना की एयर स्‍ट्राइक के बाद पाकिस्‍तान ने भारतीय फिल्‍मों की रिलीज पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है.

भारत ने मंगलवार को पौ फटने से पहले बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े शिविर को तबाह कर दिया जिसमें लगभग 350 आतंकवादी और उनके प्रशिक्षक मारे गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें