शुक्रवार को रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म ‘टोटल धमाल’ (Total Dhamaal) में अनिल कपूर (Anil Kapoor), अजय देवगन (Ajay Devgn) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की तिकड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर सच में ‘टोटल धमाल’ मचा दिया है.
इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी यह कॉमेडी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई कर रही है. खास बात यह रही कि इस बार डायेक्टर इंद्र कुमार ने बॉलीवुड के बड़े स्टार्स को अपनी फिल्म में लिया. उन्हें इसका फायदा भी मिला.
#TotalDhamaal benchmarks…
Crossed ₹ 50 cr: Day 3
₹ 75 cr: Day 5
Will comfortably cross ₹ 92 cr in Week 1… Will cruise past ₹ 💯 cr in Weekend 2… Has already emerged the highest grossing film in #Dhamaal series. India biz.— taran adarsh (@taran_adarsh) February 27, 2019
ट्रेड अनालिस्ट तरण आदर्श की हालिया ट्वीट के मुताबिक, फिल्म ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन 50 करोड़ और पांचवें दिन 75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. उन्होंने उम्मीद जतायी है कि यह फिल्म हफ्तेभर में 92 करोड़ तक का आंकड़ा छू लेगी. वैसे, ‘धमाल’ सीरीज की पहली दो फिल्मों ‘धमाल’ (Dhamaal) और डबल धमाल (Double Dhamaal)को कमाई के लिहाज से ‘टोटल धमाल’ (Total Dhamaal) ने पहले ही पीछे छोड़ दिया है.
बॉक्स ऑफिस इंडिया (Box Office India) के आंकड़ों के मुताबिक ‘टोटल धमाल’ (Total Dhamaal) ने पांचवें दिन लगभग 8.25 से 8.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर डाला. फिल्म ने अभी तक लगभग 82 करोड़ रुपये का कुल कलेक्शन कर लिया है. आगे देखना होगा कि यह फिल्म कमाई के मामले में कहां पहुंचती है.