16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्‍तान पर फिर भड़का जावेद अख्‍तर का गुस्‍सा, कहा- पाक का एजेंडा समझ से परे

जम्‍मू कश्‍मीर के पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्‍तान के रिश्‍तों में तल्‍खी बनी हुई है. इसे लेकर आम से लेकर खास तक हरकोई सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. हाल ही में हुई सर्जिकल स्‍ट्राईक को लेकर भारतीय वायुसेना की जमकर प्रशंसा हो रही […]

जम्‍मू कश्‍मीर के पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्‍तान के रिश्‍तों में तल्‍खी बनी हुई है. इसे लेकर आम से लेकर खास तक हरकोई सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. हाल ही में हुई सर्जिकल स्‍ट्राईक को लेकर भारतीय वायुसेना की जमकर प्रशंसा हो रही है. लेकिन पाकिस्‍तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. हाल ही में गीतकार और लेखक जावेद अख्‍तर ने एक बार फिर पाकिस्‍तान के खिलाफ अपना गुस्‍सा जाहिर किया है.

जावेद अख्‍तर हाल ही में मुंबई में एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए थे. यहा उन्‍होंने कई अहम मद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी. उन्‍होंने भारत और पाकिस्‍तान के तनाव को लेकर भी कई महत्‍वपूर्ण बातें कहीं.

उन्‍होंने कहा,’ मैं समझ नहीं पाता पाकिस्‍तान का एजेंडा क्‍या है ? वो लोग आतंकवाद को प्रायोजित करके क्‍या हासिल करेंगे. यह बात सभी जानते हैं कि वो आतंकवादी संगठनों का समर्थन करते हैं, लेकिन हमेशा इस बात से इंकार करते हैं.’

यहां भी पढ़ें : शबाना आजमी-जावेद अख्‍तर के कराची दौरा रद्द करने से बौखलाया पाकिस्‍तान, कहा- ऐसी उम्‍मीद न थी

उन्‍होंने आगे कहा,’ आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद का संस्‍थापक मसूद अजहर को भारतीय जेल से तब छोड़ा गया था जब उसने भारतीय विमान का अपहरण का लिया था. उसके बाद वह कैसे कंधार से पाकिस्‍तान पहुंचा. अगर पाकिस्‍तान इतनी ईमानदारी से शासन चलाता है तो फिर आतंकी मसूद अजहर को गिरफ्तार क्‍यों नहीं करता ?

जावेद अख्‍तर ने आगे कहा,’ मुझे लगता है कि यह स्थिति भारत के ऊपर थोपी जा रही है. यह हमारी पसंद नहीं थी लेकिन जब चीजें आपके नियंत्रण से बाहर चली जाती हैं तो हमें कब तक और कितनी बार शांति बनाये रखते. हमें कभी न कभी तो जवाब देना ही था.’

यहां भी पढ़ें : पुलवामा हमला: जावेद अख्‍तर ने पाक पीएम इमरान खान को दिया करारा जवाब, कहा- फिर से नो बॉल फेंक दी

उन्‍होंने आगे कहा,’ मौजूदा घटनाक्रमों के नतीजे बेहद खतरनाक है. पाकिस्‍तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाना छोटी चीजें हैं, लेकिन हमारी सीमा पर जो रहा है उसे रोका जाना चाहिये. हमें आतंकवाद पर बैन लगाना चाहिये. यह बहुत दुर्भाग्‍य की बात है.’

बता दें कि पुलवामा हमले के बाद जावेद अख्‍तर और उनकी पत्‍नी शबाना आजमी ने अपना पाकिस्‍तान दौरा रद्द कर दिया था. दोनों को यहां होनेवाले एक कार्यक्रम में शामिल होना था. लेकिन दोनों ने वहां जाने से मना कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें