पुण्यतिथि : अमिताभ बच्चन को बनाया महानायक, मनमोहन देसाई के लिए ताउम्र कुंवारी रही ये अभिनेत्री
मनमोहन देसाई कमर्शियल फिल्मों के दिग्गज डायरेक्टर माने जाते थे. उनका जन्म 26 फरवरी 1937 को मुंबई में हुआ था. उनके पिता किक्कू देसाई एक फिल्म प्रोड्यसर थे और उन्होंने पारामांउट स्टूडियो की स्थापना की थी. घर में फिल्मी माहौल होने के कारण मनमोहन देसाई का रूझान भी फिल्मों की ओर बढ़ा. साल 1960 में […]
मनमोहन देसाई कमर्शियल फिल्मों के दिग्गज डायरेक्टर माने जाते थे. उनका जन्म 26 फरवरी 1937 को मुंबई में हुआ था. उनके पिता किक्कू देसाई एक फिल्म प्रोड्यसर थे और उन्होंने पारामांउट स्टूडियो की स्थापना की थी. घर में फिल्मी माहौल होने के कारण मनमोहन देसाई का रूझान भी फिल्मों की ओर बढ़ा. साल 1960 में जब मनमोहन देसाई 24 साल के थे उन्हें अपने भाई सुभाष देसाई की फिल्म ‘छलिया’ को डायरेक्ट करने का भी मौका मिला था. आज मनमोहन देसाई की 25वीं पुण्यतिथि है.
मनमोहन देसाई के निधन के इतने साल बाद भी अपनी फिल्मों के द्वारा अपने प्रशंसकों के बीच प्रासंगिक बने हुए हैं. अमिताभ बच्चन को सदी का महानायक बनाने में मनमोहन देसाई का अभूतपूर्व योगदान है. जानें महमोहन देसाई के बारे में ये खास बातें…
अमिताभ बच्चन को बनाया महानायक
अमिताभ बच्चन खुद कई मौकों पर यह कह चुके हैं कि उनके सिनेमाई करियर में मनमोहन देसाई का अद्भुत योगदान रहा. उन्होंने अमिताभ बच्चन को एक नायक के रूप में कई यादगार फिल्में दी. जिसमें ‘परवरिश’, ‘अमर अकबर एंथनी’, ‘कुली’, ‘सुहाग’, ‘मर्द’, ‘नसीब’, ‘तूफ़ान’ और ‘गंगा जमुना सरस्वती’ जैसी चर्चित फिल्में शामिल हैं. इन फिल्मों में अमिताभ बच्चन के किरदारों को खूब सराहा गया. अमिताभ बच्चन को सदी का महानायक बनाने में इन फिल्मों का विशेष योगदान है.
नंदा से मोहब्बत करते थे लेकिन…
मनमोहन देसाई अभिनेत्री नंदा से बेइंतहा मोहब्बत करके थे, नंदा को भी उनसे प्यार था. शर्मीले स्वभाव के कारण देसाई अपने प्यार का इजहार न कर सके. कुछ समय बाद उन्होंने जीवनप्रभा से शादी कर ली. लेकिन साल 1979 में जीवनप्रभा की मौत हो गई. पत्नी के निधन के बाद देसाई अकेले हो गया. नंदा भी अकेली थीं. उन्होंने नंदा से अपने प्यार का इजहार किया, नंदा ने हामी भर दी. 1992 में जब देसाई 55 साल के थे और नंदा 53 की थीं, दोनों ने सगाई कर ली. लेकिन होने को शायद कुछ और मंजूर था. शादी के दो साल बाद ही उनकी अचानक उनकी मौत हो गई.
बड़े कलाकारों के साथ की यादगार फिल्में
मनमोहन देसाई उन चुनिंदा डायरेक्टर्स में से एक है जिन्होंने राज कपूर, शम्मीकपूर और शशि कपूर तीनों के साथ-साथ अलग फिल्में की. राज कपूर के साथ उन्होंने ‘छलिया’, शम्मी कपूर के साथ उन्होंने ‘राजकुमार’, ‘बदतमीज’ और ‘ब्लफमास्टर’ जैसी फिल्में दी और शशि कपूर के ‘साथ आ गले लग जा’ और ‘रोटी’ जैसी कामयाब फिल्में दी. इसके अलावा उन्होंने जीतेंद्र, धर्मेंद्र, ऋषि कपूर, और शत्रुघ्न सिन्हा के साथ भी कई यादगार फिल्में की.
मौत आज भी एक रहस्य
यह कहना कतई गलत नहीं होगा कि मनमोहन देसाई ने अपने दौर के सभी टॉप कलाकारों के साथ काम किया और उनकी द्वारा बनाई गई फिल्में भारतीय सिनेमा के लिए एक मिसाल बनी ! एक मार्च 1994 को मनमोहन देसाई के निधन की खबर ने पूरे बॉलीवुड को हिला कर रख दिया था. खबरों के अनुसार, मनमोहन देसाई की मौत बालकनी से गिरने से हुई. ऐसा भी बातें हो रही थी कि उन्होंने आत्महत्या की थी. हालांकि उनकी मौत आज भी एक रहस्य बनी हुई है.