विंग कमांडर अभिनंदन के इंतजार में पलकें बिछाये बैठा है बॉलीवुड, कहा- भारत की धरती पर…

विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की एक झलक पाने के लिये अटारी सीमा पर सैकड़ों की तादाद में लोग शुक्रवार को जमा हो गये हैं. पाकिस्तान के कब्जे से रिहा होने के बाद विंग कमांडर के मातृभूमि पर शाम 4 बजे तक पहुंचने की संभावना है. पूरा देश विंग कमांडर के साहस और जज्बे को सलाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2019 3:38 PM

विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की एक झलक पाने के लिये अटारी सीमा पर सैकड़ों की तादाद में लोग शुक्रवार को जमा हो गये हैं. पाकिस्तान के कब्जे से रिहा होने के बाद विंग कमांडर के मातृभूमि पर शाम 4 बजे तक पहुंचने की संभावना है. पूरा देश विंग कमांडर के साहस और जज्बे को सलाम कर रहा है. बॉलीवुड सेलेब्‍स भी विंग कमांडर अभिनंदन का स्वागत करने के लिए बेकरार हैं और सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. अनुपम खेर से करण जौहर तक ट्विटर पर अभिनंदन का अभिनंदन कर रहे हैं.

करण जौहर ने ट्वीट किया,’ हम आपकी बहादुरी और वीरता को सलाम करते हैं … विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए आपकी ताकत की सराहना करते हैं. वेलकम बैक होम अभिनंदन.’

अनुपम खेर ने लिखा,’ प्यारे अभिनंदन! आपका भारत की धरती पर एक बार फिर से अभिनंदन है. हम सबको समय समय पर साहस, धैर्य, विश्वास, गर्व और गौरव वाली जीती जागती मिसाल की ज़रूरत पड़ती है. विपरीत परिस्थितियों में आपके व्यक्तित्व ने हमें वो दिखाया. उसके लिए 130 करोड़ भारतवासियों की तरफ़ से धन्यवाद. जीते रहो.’


https://twitter.com/karanjohar/status/1101365155458359296?ref_src=twsrc%5Etfw

इमरान हाशमी ने लिखा, ‘भारत में हर किसी को आपका इंतजार है सर…हमें आप पर गर्व है. भारत के वीरपुत्र को हमारी तरफ से सलाम.’

गौरतलब है कि, विंग कमांडर वर्तमान, भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी के पुत्र हैं. दुश्मन के एक मिसाइल के हमले में वर्तमान के विमान के गिर जाने के बाद पाकिस्तान ने उन्हें अपने कब्जे में ले लिया था. बुधवार सुबह पाकिस्तान के हमले को विफल करने के दौरान पाकिस्तान के एक एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया गया और वर्तमान का मिग 21 विमान भी हमले की चपेट में आ गया जिसके बाद वह पैराशूट से नीचे कूद गये थे. तब से वह पाकिस्तान की हिरासत में ही हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बृहस्पतिवार को संसद में घोषणा की कि वर्तमान को शुक्रवार को ‘शांति सद्भाव’ के तहत रिहा किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version