सलमान खान का एक डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे बेहद पसंद किया जा रहा है. बॉलीवुड के दबंग खान अपने दोस्तों के साथ मिलकर जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं. सलमान खान पंजाबी गानों पर ताबड़तोड़ डांस करते दिख रहे हैं और दोस्तों के साथ मिलकर मस्ती करते दिख रहे हैं. सलमान खान का यह वीडियो सेलीब्रिटी क्रिकेट लीग के दौरान का है जिसमें वे बॉबी देओल और कई दूसरे सिंगर्स के साथ डांस करते और गाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में सलमान का डांस कमाल का है.
सलमान खान सेलीब्रिटी क्रिकेट लीग के दौरान अक्सर सेलीब्रिटीज संग नजर आते हैं. बॉबी देओल और सलमान खान के बीच घनिष्ठता देखने को मिलती है. इस मौके पर दोनों एकसाथ थिरकते दिखे.
https://www.instagram.com/p/Buc4S03HxqP/?utm_source=ig_embed&utm_medium=loading
हाल ही में सेलीब्रिटी क्रिकेट लीग के कुछ सेलेब्स कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में नजर आये थे. इन सितारों ने कपिल शर्मा के शो में जमकर मस्ती की थी. साथ ही उन्होंने पुरानी यादों को भी साझा किया था. सुनील शेट्टी, सोहेल खान, साउथ एक्टर सुदीप, भोजपुरी गायक और भाजपा नेता मनोज तिवारी, भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ सहित कई सितारे पहुंचे थे.
सलमान खान की आनेवाली फिल्म ‘भारत’ है. फिल्म में वे कैटरीना कैफ के साथ नजर आयेंगी. हाल ही में फिल्म का टीजर जारी किया गया था जिसमें सुपरस्टार अलग-अलग अंदाज में दिखे थे. ‘भारत’ को अली अब्बास जफर डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी.