19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विंग कमांडर अभिनंदन को लेकर जॉन अब्राहम ने जताई ये इच्‍छा

जॉन अब्राहम की स्‍पाई थ्रिलर फिल्‍म ‘रॉ’ (Romeo Akbar Walter) का ट्रेलर लॉन्‍च कर दिया गया. देशप्रेम पर आधारित इस फिल्‍म के ट्रेलर को बेहद पसंद किया जा रहा है और यूट्यूब पर यह टॉप पर ट्रेंड कर रहा है. ट्रेलर लॉन्चिंग के मौके पर जॉन के साथ मौनी रॉय और फिल्‍म के बाकी स्टार्स […]

जॉन अब्राहम की स्‍पाई थ्रिलर फिल्‍म ‘रॉ’ (Romeo Akbar Walter) का ट्रेलर लॉन्‍च कर दिया गया. देशप्रेम पर आधारित इस फिल्‍म के ट्रेलर को बेहद पसंद किया जा रहा है और यूट्यूब पर यह टॉप पर ट्रेंड कर रहा है. ट्रेलर लॉन्चिंग के मौके पर जॉन के साथ मौनी रॉय और फिल्‍म के बाकी स्टार्स भी पहुंचे. फिल्‍म में जॉन ने एक रॉ एजेंट का भूमिका निभाई है. मौके पर मीडिया ने जॉन से पुलवामा हमले को लेकर सवाल किये. उन्‍होंने जवाब दिया कि देश या धर्म के खिलाफ युद्ध छेड़ने के बजाय आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिये.

जब जॉन से पूछा गया कि क्‍या पाकिस्‍तान से स्‍वदेश लौटे विंग कमांडर अभिनंदन का रोल निभाना पसंद करेंगे. इस सवाल को सुनकर जॉन बेहद खुश नजर आये. उन्‍होंने कहा- हां, वे देश के सच्‍चे हीरो हैं.

उन्‍होंने आगे कहा,’ हम सिर्फ रील लाईफ के हीरो हैं और वो असल जिंदगी के. उनको रोल निभाने का मौका मिला तो जरूर निभाऊंगा. मैंने सुना है बहुत सारे लोगों ने पुलवामा टेरर अटैक को लेकर नाम रजिस्‍टर करवायें हैं.’

जॉन ने पत्रकारों को बताया, आतंकवाद के खिलाफ युद्ध हो, किसी देश, धर्म या धर्मों के बीच युद्ध नहीं होना चाहिए. मेरी सोच बिल्कुल साफ है. हो सकता है इसके लिए मुझ पर आरोप लगाया जाये लेकिन मैं कोई धरने पर बैठने वाला नहीं हूं और न ही ये कहने वाला हूं कि यह दर्शकों को पसंद आयेगा, ऐसा बिल्कुल नहीं है.

अभिनेता ने कहा कि जो सच है वह सच है, इसे कहने में मैं कभी झिझकता नहीं. उन्होंने कहा, आतंकवाद के खिलाफ युद्ध होना चाहिए. इसके खिलाफ कदम उठाया जाना चाहिए. लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि आप किसी देश के खिलाफ लड़ें.

रॉबिन ग्रेवाल निर्देशित फिल्म में जॉन अब्राहम, मौनी रॉय, जैकी श्रॉफ और सिकंदर खेर जैसे कलाकार हैं. फिल्म पांच अप्रैल को रिलीज होने वाली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें