आलिया भट्ट का ”समझावन अनप्लग्ड” बुधवार को होगा लाइव

मुंबई:युवा अभिनेत्री आलिया भट्ट ने फिर एक बार अपने गायन की प्रतिभा से सबको लुभा देने वालीं हैं. उन्होंने इस बार अपनी आवाज का प्रयोग एक नए गाने ‘समझावन अनप्लग्ड’ के लिए किया है. इससे पहले वे फिल्म ‘हाईवे’ में एक गाना गा चुकीं हैं. ‘समझावन अनप्लग्ड’ को वे बुधवार को लाइव गाएंगी. ‘समझावन अनप्लग्ड’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2014 8:04 AM

मुंबई:युवा अभिनेत्री आलिया भट्ट ने फिर एक बार अपने गायन की प्रतिभा से सबको लुभा देने वालीं हैं. उन्होंने इस बार अपनी आवाज का प्रयोग एक नए गाने ‘समझावन अनप्लग्ड’ के लिए किया है. इससे पहले वे फिल्म ‘हाईवे’ में एक गाना गा चुकीं हैं. ‘समझावन अनप्लग्ड’ को वे बुधवार को लाइव गाएंगी.

‘समझावन अनप्लग्ड’ अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल द्वारा गाए गीत ‘समझावन’ की मधुर व्याख्या है. यह गीत आलिया और वरुण धवन अभिनीत आगामी फिल्म ‘हम्टी शर्मा की दुल्हनिया’ से है. आलिया भट्ट ने फिल्‍म स्टूडेंट ऑफ द इयर से बॉलीवुड में कदम रखा. इस फिल्म में उन्होंने अपने अभिनय का लोहा मनवाया. उनकी शुरु से ही रुची अभिनय के साथ-साथ गायन में भी थी जिसकी शुरुआत उन्होंने फिल्‍म हाईवे से की.

‘हम्टी शर्मा की दुल्हनिया’ बनाने वाले करण जौहर ने आलिया पर ‘समझावन अनप्लग्ड’ से अपने गायन को आगे ले जाने का जोर दिया. शुक्रवार को इस गीत की वीडियो रिलीज होने के बाद अब बुधवार को कुछ चुनिंदा ऑनलाइन पोर्टल पर यह गीत रिलीज होने के लिए तैयार है. आलिया बुधवार को चुनिंदा दर्शकों और मीडिया के समक्ष भी एक विशेष लाइव मंच प्रस्तुति देंगी. शशांक खेतान निर्देशित ‘हम्टी शर्मा की दुल्हनलियां’ 11 जुलाई को रिलीज होगी.

Next Article

Exit mobile version