करण जौहर लेकर आ रहे हैं माधुरी और संजय दत्त का ” कलंक”

मुंबई :करण जौहर की फिल्म "कलंक "माधुरी दीक्षित और संजय दत्त के बीच की दूरी कम करेगी. लगभग 25 सालों के बाद दोनों सितारों एक साथ नजर आयेंगे . दोनों किसी इवेंट में भी साथ दिखने से बचते रहे. इस दूरी के पहले दोनों के बीच की नजदीकियों की कहानी लंबी है. संजय और माधुरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2019 1:17 PM
मुंबई :करण जौहर की फिल्म "कलंक "माधुरी दीक्षित और संजय दत्त के बीच की दूरी कम करेगी. लगभग 25 सालों के बाद दोनों सितारों एक साथ नजर आयेंगे . दोनों किसी इवेंट में भी साथ दिखने से बचते रहे. इस दूरी के पहले दोनों के बीच की नजदीकियों की कहानी लंबी है. संजय और माधुरी के रिश्तों की चर्चा आज भी, बी- टाउन में गर्म है. कैसे इस रिश्ते में जेल की दिवार ने बड़ी दिवार खींच दी. संजय दत्त का नाम मुंबई बम धमाके में सामने आया और यहीं से दोनों के बीच की दूरियां बढ़ती चली गयी.
इस रिश्ते को लेकर एक बार फिर चर्चा शुरू हो गयी है. कारण है इन दोनों की आने वाली फिल्म कलंब . माधुरी और संजय दत्त की जोड़ी 90 के दशक में हिट जोड़ियों में एक थी. इस जोड़ी का असर इसलिए भी बेजोड़ था क्योंकि स्क्रीन पर प्रेम करते करते कब दोनों एक दूसरे से प्रेम करने लगे किसी को पता नहीं चला. यह प्यार परवान चढ़ा फिल्म थानेदार की शुटिंग के दौरान. दोनों एक दूसरे से अलग नहीं रह पाते थे. संजय अगर दूसरी फिल्म की शुटिंग के लिए बाहर जाते, तो माधुरी उन्हें फोन कर घंटों बातें किया करती थीं. चर्चा तो यहां तक थी, दोनों कभी भी शादी कर लेंगे. सुभाष घई ने फिल्म खलनायक की शुटिंग के दौरान दोनों के कॉट्रेक्ट में यह बात लिखवायी कि फिल्म की शुटिंग के दौरान दोनों शादी नहीं करेंगे.
दोनों के रिश्ते पर असर पड़ा. जब संजय जेल गये.माधुरी एक बार भी संजय से मिलने जेल नहीं आये. संजय जब वापस लौटे, देल की चारदिवारी नहीं थी लेकिन इस रिश्ते के बीच एक मजबूत दिवार आ गयी थी. दोनों का रिश्ता टूट चुका था. माधुरी ने शादी कर ली और अब संजय की जिंदगी में भी मान्यता दत्त है. दोनों एक दूसरे से मिलने से बचते रहे लेकिन फिल्म कलंक ने दोनों को फिर साथ लाकर खड़ा कर दिया है. सूत्रों की मानें तो संजय माधुरी के साथ काम करने में असहज थे लेकिन करण ने उन्हें मना लिया. दूसरी तरफ माधुरी प्रोफेशनल हैं उन्होंने संजय को लेकर कभी कोई शिकायत नहीं की.
कलंक के किरदारों में वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर और संजय दत्त हैं. आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा और माधुरी भी इस फिल्म में अहम भूमिकाओं में नजर आयेंगी. मल्टीस्टारर ‘कलंक’ अगले महीने 19 अप्रैल को रिलीज होगी. फिल्म का बैकग्राउंट 1940 के दशक का बताया जा रहा है. एक इंटरव्यू में करण जौहर ने बताया था कि कलंक उनके दिल के काफी करीब है. उन्होंने बताया था कि फिल्म का निर्देशन उनके पिता यश जौहर करने वाले थे. फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम शुरू हो चुका था.

Next Article

Exit mobile version