एसिड विक्टिम के किरदार में ढलने के लिए दीपिका कर रहीं हैं कुछ इस तरह की तैयारी

मुंबई : बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण ने अपनी अपने वाली फिल्म ‘छपाक’ पर काम शुरू कर दिया है. फिल्म की बात करें तो यह एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित है. फिल्म में दीपिका लक्ष्मी के किरदार में नजर आयेंगी. जानकारी के अनुसार फिल्म की शूटिंग अगले माह से शुरू होगी और इसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2019 12:09 PM

मुंबई : बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण ने अपनी अपने वाली फिल्म ‘छपाक’ पर काम शुरू कर दिया है. फिल्म की बात करें तो यह एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित है. फिल्म में दीपिका लक्ष्मी के किरदार में नजर आयेंगी.

जानकारी के अनुसार फिल्म की शूटिंग अगले माह से शुरू होगी और इसमें विक्रांत मैसी भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. इस फिल्म के साथ दीपिका बतौर प्रोड्यूसर भी डेब्यू कर रही हैं.

बताया जा रहा है कि फिल्म में दीपिका का पैसा लगा है और वह किरदार में ढलने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहीं हैं.

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो दीपिका ने वेबसाइट्स पर जा कर पहले वह वाकये पढ़ रही है कि किस तरह से एसिड हमलों ने विक्टिम्स की जिंदगी को तबाह किया. दीपिका रिसर्च के लिए वीडियो तस्वीरें व हर वह मैटर तलाशने में जुटी है जो इंटरनेट पर लक्ष्मी के बारे में उपलब्ध है.

खबरों की मानें तो इस बारे में लक्ष्मी भी बहुत सपोर्टिव रही हैं और अपनी जिंदगी के सफर से जुड़ी वो चीजें दीपिका के साथ शेयर कर रही हैं जो कि पब्लिक डोमेन ढूढ़ने से भी नहीं मिलने वाला है. गौर हो कि 25 जनवरी 2018 को रिलीज हुई फिल्म पद्मावत के बाद से दीपिका बड़े पर्दे पर नजर नहीं आयी हैं.

खबरों की मानें तो वह अपनी शादी के लिए डेट्स फ्री रखना चाहती थीं. इसलिए उन्होंने कोई प्रोजेक्ट साइन नहीं किया था.

Next Article

Exit mobile version