21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”गुंडे-2” में तैमूर के साथ लीड रोल करेंगे अनिल कपूर ? ”झकास” एक्टर ने कह दी ये बात

मुंबई : बॉलीवुड के सुपरस्टार रह चुके ‘झकास’ एक्टर अनिल कपूर आज भी यंग नजर आते हैं. 62 की उम्र में भी यंग नजर आने वाले अनिल इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर यह कहा जा रहा है कि अब वह ‘गुंडे-2’ में तैमूर के साथ पर्दे पर दिखेंगे. हर […]

मुंबई : बॉलीवुड के सुपरस्टार रह चुके ‘झकास’ एक्टर अनिल कपूर आज भी यंग नजर आते हैं. 62 की उम्र में भी यंग नजर आने वाले अनिल इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर यह कहा जा रहा है कि अब वह ‘गुंडे-2’ में तैमूर के साथ पर्दे पर दिखेंगे. हर उम्र के लोग अनिल कपूर के यंग अंदाज का दीवाना है.

तैमूर के साथ नाम जुड़ने के बाद खुद सोशल मीडिया पर अनिल कपूर आये और कह दिया कि अभी फिलहाल तो उनके इस अंदाज में कोई ब्रेक नहीं लगने वाला है. अनिल कपूर ने अपना एक कोलाज पोस्ट किया है, जिसमें उनकी अलग-अलग फिल्मों से अलग-अलग लुक्स और अंदाज नजर आ रहा है.

इन तस्वीरों के साथ उन्होंने कुछ लिखा भी है. जी हां, उन्होंने लि खा है कि आप सबके प्यार और उन मीम्स के लिए शुक्रिया, जो मेरे लिए अब भी पोस्ट किये जा रहे हैं. मुझे सभी अच्छे लगे. आगे उन्होंने लिखा कि खासकर वह, जिसमें कहा गया है कि मैं तैमूर के साथ गुंडे-2 में नजर आऊंगा. पिछले 35 सालों से में अपने किरदारों की उम्र में ढलने का प्रयास कर रहा हूं. अपने डायरेक्टर्स और राइटर्स की हर मांग को मैं पूरा करता आ रहा हूं. मेरा मानना है कि इंसान का बेहतर बनना सिर्फ तब रुकता है जब वह खुद बेहतर बनने की प्रक्रिया समाप्त कर देता है. मेरा फिलहाल तो मेरा रुकने का कोई इरादा नहीं है.

यहां चर्चा कर दें कि सोशल मीडिया पर उनके यंग लुक्स की चर्चा हो रही थी इसी बीच अनिल कपूर ने यह पोस्ट डाला. दरअसल, पिछले दिनों मोहित सूरी की फिल्म ‘मलंग’ के स्टारकास्ट की तस्वीर सामने आयी. इस तस्वीर में दिशा पाटनी, आदित्य रॉय कपूर, कुणाल खेमू के साथ अनिल कपूर भी दिख रहे हैं. इस तस्वीर में अनिल कपूर काफी यंग नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ दिखने लगी, जिसमें से एक में कहा गया कि अनिल कपूर 2045 में रिलीज होने वाली फिल्म ‘गुंडे-2’ में तैमूर अली खान के साथ लीड रोल नजर आयेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें