23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन ने कहा- मां-बहनें मेरे लिए इम्पोर्टेंट

मुंबई : एक्टर ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान ने साल 2014 में उनसे अलग होने का फैसला किया था और तलाक ले लिया था. हालांकि तलाक के बावजूद ऐसा नहीं कि इन दोनों के रिश्‍तों में खटास आ गयी हो. दोनों के रिश्‍ते अभी भी मधुर हैं. रोशन परिवार के हर कार्यक्रम के […]

मुंबई : एक्टर ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान ने साल 2014 में उनसे अलग होने का फैसला किया था और तलाक ले लिया था. हालांकि तलाक के बावजूद ऐसा नहीं कि इन दोनों के रिश्‍तों में खटास आ गयी हो. दोनों के रिश्‍ते अभी भी मधुर हैं.

रोशन परिवार के हर कार्यक्रम के दौरान सुजैन खान और उनके परिवार के दूसरे सदस्य नजर आते हैं. यही नहीं बच्चों के लिए ऋतिक और सुजैन तो कई बार साथ में छुट्टियां भी बिताने गये हैं. तलाक के बाद सुजैन खान ने पहली बार बच्चों की परवरिश पर बात की है.

इंटीरियर डिजाइनर और एंटरप्रेन्योर के तौर पर काम करने वाली सुजैन खान और ऋतिक के दो बच्चे रिदान और रेहान हैं.

सुजैन खान ने एक न्यूज एंजेसी से बातचीत में कहा कि ‘मेरी मां (जरीन खान) और दोनों बहनें (फराह खान अली और सिमोन अरोड़ा) मेरी जिंदगी में सबसे अहम भूमिका निभाते हैं. उन्होंने मेरी जिंदगी और मेरे करियर में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है.

सुजैन ने कहा कि मेरे दोनों बच्चे हमेशा मुझे प्रेरणा देते हैं. सुजैन से पूछा गया कि वह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को कैसे बैलेंस करती हैं तो उन्होंने कहा कि काम और घर के बीच मैंने हमेशा एक लाइन बना रखी है. सुजैन ने कहा कि ‘मेरा करियर अभी तक जैसा है, उससे मैं संतुष्ट हूं.

वर्ष 2000 में ऋतिक की पहली फिल्म कहो ना प्यार है की रिलीज के बाद ही दोनों ने शादी कर ली थी. शादी के 14 साल बाद दोनों के तलाक के पीछे की वजह ये बतायी गयी कि ऋतिक की अपने को-स्टार्स संग बढ़ती नजदीकियों ने इस रिश्ते को खत्म कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें