सारा अली खान ने विक्की कौशल को कहा ना !
मुंबई : बॉलीवुड में हाल ही में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस सारा अली खान ने विक्की कौशल को ‘ना’ कर दिया है. दरअसल, सारा की बढ़ती पॉपुलैरिटी को देखते हुए अब उनके पास प्रोजेक्ट्स की भरमार होने लगी है. सभी डायरेक्टर्स सारा को अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहते हैं, लेकिन सारा जल्दबाजी में कोई […]
मुंबई : बॉलीवुड में हाल ही में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस सारा अली खान ने विक्की कौशल को ‘ना’ कर दिया है. दरअसल, सारा की बढ़ती पॉपुलैरिटी को देखते हुए अब उनके पास प्रोजेक्ट्स की भरमार होने लगी है. सभी डायरेक्टर्स सारा को अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहते हैं, लेकिन सारा जल्दबाजी में कोई भी फिल्म साइन नहीं करना चाहती है इसलिए वह सोच समझकर फिल्में साइन करना चाहती हैं.
पिछले दिनों ही यह खबर आयी है कि सारा को विक्की कौशल के साथ एक फिल्म के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन उन्होंने ये रोल करने से मना कर दिया. सूत्रों की मानें तो विक्की कौशल की आगामी फिल्म शहीद उधम सिंह की बायोपिक के लिए मेकर्स ने सारा से संपर्क किया. लेकिन सारा ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया. दरअसल सारा यह चाहती थीं कि वे ऐसे रोल करें जो उन्हें ज्यादा क्रिएटिव स्पेस ऑफर करें.
यहां चर्चा कर दें कि साल 2018 में सारा ने बॉलीवुड में एंट्री की थी. पिछले साल उनकी एक नहीं बल्कि 2 फिल्में रिलीज हुई और दोनों की सुपरहिट रही. सारा ने फिल्म केदारनाथ के जरिये बॉलीवुड में डेब्यू किया था और इसके बाद सारा, रणवीर सिंह के अपोजिट सिम्बा में नजर आयीं. दोनों ही फिल्म ने शानदार कमाई अपने नाम की थी. अब यह खबर सामने आयी है कि इन दिनों वे इम्तियाज अली की मूवी ‘लव आज कल 2’ की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में सारा कार्तिक आर्यन संग नजर आयेंगी.