मुंबई : अभिनेत्री सनी लियोनी ने भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी को अपना पसंदीदा क्रिकेटर बताया है. सनी ने कहा कि धौनी एक पारिवारिक इंसान हैं. इसलिए वो धौनी को पसंद करतीं हैं.
जब सनी लियोन से उनके पसंदीदा भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी धौनी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने यह भी कहा कि वो उन्हें इसलिए भी अच्छे लगते हैं क्योंकि उन्हें उनकी बिटिया बहुत क्यूट लगती है. सनी ने बताया कि उन्होंने धौनी की जीवा धोनी के साथ कई फोटो देखी हैं और यह बहुत ही क्यूट लगती हैं. एक क्रिकेट वेबसाइट के लांच के मौके पर सनी ने धौनी कितारीफों के पुलबांधे.
उन्होंने बताया कि वो और उनके पति डेनियल वेबर सनीसिटी एंटरटेनमेंट को बढ़ा रहे हैं. मुझे क्रिएटिव काम पसंद है. आइडिया चुनने, स्क्रिप्ट आदि को लेकर मेरी दिलचस्पी रहती है. उन्होंने बताया कि निर्देशन में जाने की उनकी कोई रूचि नहीं है. वो लोग बड़े ही स्पेशल होते हैं जिनका फिल्म का अपना नजरिया होता है और हर काम पर बारीकी से पकड़ होती है. मुझमे ऐसा नहीं है.
बतातें चलें कि कनाडा में जन्मी सनी लियोनी शुरू में पोर्न फिल्मों को काम करने को लेकर फेमस प्रसिद्ध थीं.