सोशल मीडिया पर ट्रोलर ने कहा- तैमूर भूखा मर रहा है क्या ? , तो करीना ने कही ये बात
मुंबई : बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर खान के लाडले तैमूर अकसर चर्चा में रहते हैं. सोशल मीडिया पर तैमूर के बहुत से फैन हैं लेकिन कुछ ऐसे लोग भी है जो इस क्यूट बच्चे को ट्रोल करने में लगे रहे हैं. इस बात को लेकर अरबाज खान के नये शो ‘क्विक हील पिंच’ […]
मुंबई : बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर खान के लाडले तैमूर अकसर चर्चा में रहते हैं. सोशल मीडिया पर तैमूर के बहुत से फैन हैं लेकिन कुछ ऐसे लोग भी है जो इस क्यूट बच्चे को ट्रोल करने में लगे रहे हैं. इस बात को लेकर अरबाज खान के नये शो ‘क्विक हील पिंच’ के सेट पर चर्चा भी हुई जहां करीना बतौर गेस्ट पहुंचीं थीं.
इस शो में अरबाज खान ने तैमूर से जुड़े कमेट्स पढ़ते हुए एक ट्रोलर का कमेंट पढ़ डाला. ये कमेंट था ‘तैमूर भूखा मर रहा है क्या’ इतना सुनते ही करीना कपूर के चहरे पर हल्की मुस्कान आ गयी और उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि वो बेचारा भूखा नहीं मर रहा है, बल्कि वो कुछ ज्यादा ही खा रहा है आजकल मोटा लग रहा है.
इस शो में कुछ कमेंट्स पढ़कर करीना खुलकर हंसी और काफी मजे भी किये. यही नहीं उन्होंने बेटे तैमूर के रोजाना क्लिक होती तस्वीरों पर भी चिंता भी जतायी.