#MeToo : साजिद खान के समर्थन में उतरीं तमन्‍ना भाटिया, कही ये बात

फिल्‍मकार साजिद खान पिछले कुछ समय से #MeToo मूमेंट को लेकर सुर्खियों में हैं. उनपर दो महिलायें अभिनेत्री सलोनी चोपड़ा और पत्रकार ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था जिसके बाद साजिद खान ने "हाउसफुल 4" के निर्देशक के काम से हाथ खींच लिया था. इसके बाद भी कुछ और महिलाओं ने उनपर आरोप लगाये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2019 10:31 AM

फिल्‍मकार साजिद खान पिछले कुछ समय से #MeToo मूमेंट को लेकर सुर्खियों में हैं. उनपर दो महिलायें अभिनेत्री सलोनी चोपड़ा और पत्रकार ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था जिसके बाद साजिद खान ने "हाउसफुल 4" के निर्देशक के काम से हाथ खींच लिया था. इसके बाद भी कुछ और महिलाओं ने उनपर आरोप लगाये. अब साजिद खान के बचाव में तमन्‍ना भाटिया उतर आई हैं. उनका कहना है कि वह काम के दौरान साजिद के साथ पूरी तरह से सहज थीं.

तमन्‍ना भाटिया ने एक इंटरव्‍यू के दौरान कहा कि, मेरे लिये हमेशा स्क्रिप्‍ट और किस तरह की फिल्‍म में काम कर रही हूं, यह जरूरी होता है. जब मैंने साजिद के साथ काम किया तो दुर्भाग्‍यवश हमारी फिल्‍मों ने अच्‍छा परफॉर्म नहीं किया.’

‘बाहुबली’ एक्‍ट्रेस ने आगे कहा,’ उन्‍होंने (साजिद खान) मेरे साथ कभी बुरा व्‍यवहार नहीं किया. मैं उनकी साथ काम करने के दौरान पूरी तरह से सहज थी.’ बता दें कि तमन्‍ना भाटिया ने साजिद खान की फिल्‍म ‘हिम्‍मतवाला’ में साथ काम किया था. फिल्‍म में अजय देवगन मुख्‍य भूमिका में थे. साजिद पर लगे इन आरोपों से उनके परिवारवाले भी नाखुश थे.

हाल ही में एक बातचीत के दौरान जब विद्या बालन से पूछा गया कि वह कौन सा निर्देशक है जिनके साथ वे भविष्‍य में कभी काम करना नहीं चाहेंगी. इस सवाल के जवाब में विद्या बालन ने बिना सोचे तपाक से साजिद खान का नाम लिया. साथ ही उन्‍होंने साजिद खान के साथ काम न करने की वजह भी बताई. विद्या बालन ने वजह का खुलासा करते हुए कहा, ‘साजिद खान कभी भी महिलाओं को ठीक तरीके से समझ नहीं पाते.’