आज दर्शक पहले की तुलना में अधिक मैच्‍योर हैं : अनिल कपूर

मुंबई: अनिल कपूर का कहना है कि भारतीय फिल्म उद्योग अच्छी पटकथा वाले सिनेमा और वाणिज्यिक सिनेमा के बीच बेहतर संतुलन बनाए हुए है. 62 वर्षीय अनिल कपूर मानते हैं कि अगर फिल्म की कहानी अच्छी है तो उसे दर्शक जरूर पसंद करेंगे. उन्होंने कहा ‘यहां हर तरह के सिनेमा के लिए जगह और दर्शक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2019 12:19 PM

मुंबई: अनिल कपूर का कहना है कि भारतीय फिल्म उद्योग अच्छी पटकथा वाले सिनेमा और वाणिज्यिक सिनेमा के बीच बेहतर संतुलन बनाए हुए है. 62 वर्षीय अनिल कपूर मानते हैं कि अगर फिल्म की कहानी अच्छी है तो उसे दर्शक जरूर पसंद करेंगे. उन्होंने कहा ‘यहां हर तरह के सिनेमा के लिए जगह और दर्शक हैं. हमारे फिल्म उद्योग में अच्छी पटकथा वाले सिनेमा और वाणिज्यिक सिनेमा के बीच बेहतर संतुलन है. अच्छी कहानी वाली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल हो रही हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि आज दर्शक पहले की तुलना में अधिक मैच्‍योर हैं.”

अनिल कपूर ने कहा ‘दर्शक परिपक्व हुए हैं इसलिए फिल्मों में भी बदलाव आया है. मुझे नहीं लगता कि अब अच्छी फिल्म या खराब फिल्म वाली बात है. समय समय पर यह स्थिति साबित भी हुई है.’

इस साल अनिल कपूर की दो फिल्में ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ और ‘टोटल धमाल’ रिलीज हुई हैं जिन्होंने अब तक क्रमश: 43 करोड़ रूपये और 145 करोड़ रूपये की कमाई की है. उनका कहना है कि हर फिल्म के साथ वह प्रयोग करते हैं और इससे उन्हें खुशी मिलती है.

अनिल की आगामी फिल्में अनीस बज्मी की ‘पागलपंती’, करण जौहर की ‘‘तख्त” और ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले निशानेबाज अभिनव बिंद्रा की बायोपिक है. स्कॉट आईवियर ने अनिल कपूर और उनकी बेटी सोनम कपूर आहूजा को हाल ही में अपना ब्रांड एम्बैस्डर बनाया है.

Next Article

Exit mobile version