‘ब्रह्मास्त्र” में मिला रोल, तो हैरान रह गयीं मौनी रॉय

मुंबई : अभिनेत्री मौनी रॉय को जब ‘‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म में खलनायिका की भूमिका के लिए चुना गया तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ. ‘‘ब्रह्मास्त्र’ में रणवीर कपूर और आलिया भट्ट मुख्य भूमिकाओं में हैं. अक्षय कुमार की ‘‘गोल्ड’ से बॉलीवुड में अपनी पारी शुरू करने वाली 33 वर्षीय मौनी का कहना है कि वह विविधतापूर्ण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2019 6:27 PM

मुंबई : अभिनेत्री मौनी रॉय को जब ‘‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म में खलनायिका की भूमिका के लिए चुना गया तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ. ‘‘ब्रह्मास्त्र’ में रणवीर कपूर और आलिया भट्ट मुख्य भूमिकाओं में हैं. अक्षय कुमार की ‘‘गोल्ड’ से बॉलीवुड में अपनी पारी शुरू करने वाली 33 वर्षीय मौनी का कहना है कि वह विविधतापूर्ण भूमिकाएं करना चाहती हैं. उन्होंने कहा ‘‘ब्रह्मास्त्र में मैं मुख्य खलनायिका हूं.

इस रोल को लेकर मैं बहुत उत्सुक हूं. मुझे अलग-अलग भूमिकाएं करना अच्छा लगता है और यह मेरे लिए चुनौती भी है. शुरू में मैं यह जानकर हतप्रभ रह गई कि वे (निर्माता निर्देशक) चाहते हैं कि मैं फिल्म में खलनायिका की भूमिका निभाऊं.’ मौनी ने ताया ‘‘निर्देशक अयान मुखर्जी ने ‘नागिन’ धारावाहिक देखा और उन्हें लगा कि मैं खलनायिका की भूमिका निभा सकती हूं.
इसलिए आप यह कभी नहीं जान सकते कि किसको क्या पसंद आएगा. अभिनेता के तौर पर आपको प्रयोगों तथा विविध भूमिकाओं के लिए तैयार रहना चाहिए अन्यथा न तो आप सीख पाएंगे और न ही विकसित हो पाएंगे.’ ‘‘ब्रह्मास्त्र’ में मेगास्टार अमिताभ बच्चन भी हैं. यह फिल्म इसी नाम की त्रयी की पहली कड़ी है. मौनी का कहना है कि इस फिल्म की टीम के साथ काम करना उनके लिए बहुत ही शानदार अनुभव रहा है. उन्होंने कहा ‘‘अमिताभ बच्चन के साथ काम करने की मेरी इच्छा पूरी हुई. रणवीर और आलिया बहुत ही प्यारे हैं. ये सभी इतने बड़े सितारे हैं कि इनके साथ काम करने के बारे में सोच कर ही डर लगता है . ‘
मौनी ने कहा ‘‘हालांकि सभी का स्वभाव बहुत ही अच्छा है और मुझे कोई दिक्कत नहीं हुई. सफल और प्रतिभावान होने के बावजूद इन लोगों में जरा भी अहंकार नहीं है. ये सभी विनम्र हैं और बाहरी व्यक्ति आसानी से इन लोगों के साथ घुलमिल जाता है.’ करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म ‘‘ब्रह्मास्त्र’ 20 दिसंबर को रिलीज होगी. इसके अलावा मौनी जॉन अब्राहम के साथ ‘‘रॉ : रोमियो अकबर वाल्टर’ में नजर आएंगी. यह फिल्म पांच अप्रैल को रिलीज होगी.

Next Article

Exit mobile version