दमदार विलेन साबित हुए रितेश देशमुख

मुंबई:फिल्‍म ‘एक विलेन’ की सफलता से अभिनेता रितेश देशमुख काफी खुश हैं. इस फिल्म ने पहले तीन दिन में ही 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. इसमें रितेश एक नकारात्मक भूमिका में दिख रहे हैं. रितेश की छवि इन दिनों एक कॉमेडी हीरो की थी जिससे वे बाहर निकलते दिख रहे हैं. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2014 12:56 PM

मुंबई:फिल्‍म ‘एक विलेन’ की सफलता से अभिनेता रितेश देशमुख काफी खुश हैं. इस फिल्म ने पहले तीन दिन में ही 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. इसमें रितेश एक नकारात्मक भूमिका में दिख रहे हैं. रितेश की छवि इन दिनों एक कॉमेडी हीरो की थी जिससे वे बाहर निकलते दिख रहे हैं. इस फिल्म की सफलता पर दबंग सलमान खान ने भी बधाई दी है.

रितेश का कहना है कि इस फिल्म की सफलता शायद एक अभिनेता के रूप में उनकी सीमा को विस्तार देगी. रितेश ने कहा, ‘एक विलेन’ एक महत्वपूर्ण फिल्म है, क्योंकि जब मुझे दी गई इस तरह की शैली और ऐसा नकारात्मक किरदार काम कर जाए तो शायद ऐसे किरदार निभाने के और दरवाजे खुलेंगे.

उन्होंने कहा, मैंने जो हास्य भूमिकाएं निभाईं, उससे हटकर किरदार निभाने की उम्मीद करता हूं, लेकिन जाहिर है कि मैं हास्य फिल्में करूंगा. 35 वर्षीय रितेश ‘एक विलेन’ की सफलता का जश्न मनाने के लिए आयोजित एक समारोह में फिल्म के निर्देशक मोहित सूरी और सह-कलाकार सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर के साथ मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version