अब सीबीआई करेगी जिया खान के मौत की जांच

मुंबईः जिया खान के मौत की जांच अब सीबीआई करेगी. जिया खान के परिवार वाले मुंबई पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं थे. बाम्बे हाईकोर्ट ने इस मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिये. हालांकि सीबीआई ने इस मामले की जांच करने से इनकार कर दिया था. सीबीआई ने कहा, उनके पास पहले से बहुत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2014 4:50 PM

मुंबईः जिया खान के मौत की जांच अब सीबीआई करेगी. जिया खान के परिवार वाले मुंबई पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं थे. बाम्बे हाईकोर्ट ने इस मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिये. हालांकि सीबीआई ने इस मामले की जांच करने से इनकार कर दिया था. सीबीआई ने कहा, उनके पास पहले से बहुत सारे केस है. उनके पास टीम की कमी है. सीबीआई की इस दलील के बाद कोर्ट ने फटकार लगाते हुए इस मामले की जांच के आदेश दिये

जिया खान की मां इस मामले की जांच के लिए बहुत पहले से सीबीआई की मांग कर रही थी. जिया की मां को पूरी उम्मीद है कि इस मामले में न्याय होगा. जिया की मौत के मामले में आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली का नाम सामने आया. सूरज से इस मामले में पुलिस पहले भी कई बार पूछताछ कर चुकी है. सूरज और जिया एक दूसरे के काफी करीब थे. जिया खान की मौत में सूरज और उनके बीच हुए विवाद को भी एक बड़ा कारण बताया जा रहा है. सूरज अभी जमानत पर रिहा है. आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले है जिसमें सलमान खान मदद कर रहे हैं. सूरज की इस पूरे मामले में क्या भूमिका है अब इसकी जांच सीबीआई करेगी. जिया की मां इस फैसले से काफी खुश है. उन्होंने कई बार मुंबई पुलिस के जांच के तरीके पर सवाल खड़ा किया और खुद ही बेटी की हत्या के सबूत जुटाने में लगी थी.

Next Article

Exit mobile version