Loading election data...

‘पीएम नरेंद्र मोदी” पर शबाना आजमी का बड़ा बयान, कहा- भ्रमित करने के लिए दिया जावेद अख्‍तर का नाम…

मुंबई: अभिनेत्री शबाना आजमी ने रविवार को कहा कि आगामी फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ के निर्माताओं ने क्रेडिट लाइन में उनके पति, गीतकार जावेद अख्तर का नाम जानबूझकर दर्शकों को ‘भ्रमित’ करने के लिए जोड़ा है. 74 वर्षीय लेखक अख्तर का नाम फिल्म के ट्रेलर के क्रेडिट लाइन में गीतकार प्रसून जोशी, समीर, अभेंद्र कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2019 8:24 AM

मुंबई: अभिनेत्री शबाना आजमी ने रविवार को कहा कि आगामी फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ के निर्माताओं ने क्रेडिट लाइन में उनके पति, गीतकार जावेद अख्तर का नाम जानबूझकर दर्शकों को ‘भ्रमित’ करने के लिए जोड़ा है. 74 वर्षीय लेखक अख्तर का नाम फिल्म के ट्रेलर के क्रेडिट लाइन में गीतकार प्रसून जोशी, समीर, अभेंद्र कुमार उपाध्याय, सारदा, पैरी जी और लवराज के साथ उल्लेखित किया गया था.

आजमी ने ट्वीट किया, ‘यह स्पष्ट है कि ऐसा जानबूझकर जनता को भ्रमित करने के लिए किया गया ताकि वे ये मानें कि जावेद अख्तर ने मिस्टर पीएम नरेंद्र मोदी के लिए गीत लिखे हैं जबकि गीत ‘ईश्वर अल्लाह तेरे जहां में’ दीपा मेहता की फिल्म ‘1947 : अर्थ’ से है.’

शुक्रवार को अख्तर ने अपना नाम फिल्म के क्रेडिट लाइन में उल्लेखित किये जाने पर हैरानी जतायी थी. फिल्म के निर्माता संदीप सिंह ने स्पष्ट किया है कि टीम ने अख्तर द्वारा लिखे गये एक पुराने गीत का इस्तेमाल फिल्म में किया है और इसलिए उन्हें श्रेय देने का निर्णय किया गया.

हालांकि फिल्‍म के प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने स्पष्ट किया कि टीम ने इस फिल्म में मशहूर गीतकार द्वारा लिखे एक पुराने गीत का इस्तेमाल किया है.

प्रोड्यूसर ने शनिवार को टि्वटर पर कहा, ‘हमने अपनी फिल्म में ‘1947: अर्थ’ से ‘ईश्वर अल्लाह’ और ‘दस’ फिल्म से ‘सुनो गौर से दुनिया वालों’ लिया है इसलिए हमने संबंधित गीतकारों जावेद साहब और समीर जी को श्रेय दिया है. टी सीरीज हमारी म्यूजिक पार्टनर है.’

Next Article

Exit mobile version