प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक से नाराज हुए सलमान खान !

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बायोपिक किसी न किसी वजह से लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्‍म में विवेक ओबेरॉय प्रधानमंत्री मोदी का किरदार निभा रहे हैं. ताजा खबरों की मानें तो इस फिल्‍म को लेकर सलमान खान नाराज हो गये हैं. वहीं इससे पहले फिल्‍म के क्रेडिट्स में अपना नाम देखकर जावेद अख्‍तर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2019 2:04 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बायोपिक किसी न किसी वजह से लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्‍म में विवेक ओबेरॉय प्रधानमंत्री मोदी का किरदार निभा रहे हैं. ताजा खबरों की मानें तो इस फिल्‍म को लेकर सलमान खान नाराज हो गये हैं. वहीं इससे पहले फिल्‍म के क्रेडिट्स में अपना नाम देखकर जावेद अख्‍तर और समीर अपना नाम देखकर नाराजगी जता चुके हैं. उन्‍होंने सवाल किया था कि जब उन्‍होंने फिल्‍म के लिए कोई गाना नहीं लिखा है तो फिर क्रेडिट्स में उनका नाम क्‍यों दिया गया है ?

हालांकि प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने सफाई देते हुए कहा था कि, ‘हमने अपनी फिल्म में ‘1947: अर्थ’ से ‘ईश्वर अल्लाह’ और ‘दस’ फिल्म से ‘सुनो गौर से दुनिया वालों’ लिया है इसलिए हमने संबंधित गीतकारों जावेद साहब और समीर जी को श्रेय दिया है. टी सीरीज हमारी म्यूजिक पार्टनर है.’

यह विवाद अभी थमा भी नहीं था कि ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, अब सलमान खान इस बॉयोपिक से नाराज हैं. खबरों के अनुसार, फिल्‍म में ‘सुनो गौर से दुनियावालों’ गाना लिया गया है और भाईजान इसी बात से खफा हैं.

यहां भी पढ़ें : पीएम नरेंद्र मोदी: पोस्टर पर अपना नाम देखकर क्यों हैरान हुए जावेद अख्तर?

दरअसल इस गाने को सलमान खान, संजय दत्‍त, रवीना टंडन और शिल्‍पा शेट्टी पर फिल्‍माया गया था. यह गाना फिल्‍म दस का था लेकिन डायरेक्‍टर की हार्ट अटैक से हुई अचानक मौत से यह फिल्‍म न बन सकी. बताया जा रहा है कि सलमान नहीं चाहते थे कि विवेक ओबेरॉय की इस फिल्‍म में हो. सलमान को पहले पता नहीं था कि इस फिल्‍म में यह गाना लिया गया है. हालांकि सलमान की ओर से ऑफिशियली कोई बयान सामने नहीं आया है.

यहां भी पढ़ें : ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ पर शबाना आजमी का बड़ा बयान, कहा- भ्रमित करने के लिए दिया जावेद अख्‍तर का नाम…

यहां भी पढ़ें : ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ के निर्माताओं को चुनाव आयोग का नोटिस

दरअसल जब प्रोडयूसर संदीप सिंह ने जावेद अख्‍तर और समीर को सफाई दी तो सलमान को इस गाने के बारे में पता चला. याद दिला दें कि ऐश्‍वर्या राय से रिलेशनशिप के चलते सलमान खान और विवेक ओबेरॉय के बीच रिश्‍ते ठीक नहीं है.

Next Article

Exit mobile version