मुंबई:आज से विद्या बालन की फिल्म बॉबी जासूस सिनेमाघरों में दिखने वाली हैं. उनके फैंस इस फिल्म को लेकर काफी इंतजार में थे. इस फिल्म में उन्होंने अपने ऊ ला ला किरदार से हटकर एक जासूस की भूमिका निभाई है.
द डर्टी पिक्चर के बाद उनपर जो टैग लगा था शायद इस फिल्म के बाद इससे वो बाहर आ जायेंगी. द डर्टी पिक्चर के बाद भी विद्या ने घनचक्कर और शादी के साइड इफेक्ट में ऐसा ही किरदार निभाकर एक बोल्ड और हॉट अभिनेत्री की गिनती में आ गईं थी लेकिन बॉबी जासूस उनकी इन फिल्मों से हटकर है.
हालांकि बरसों से जासूसी हमारे फिल्ममेकर्स का पसंदीदा सब्जेक्ट रहा है. 70 के दशक में जीतेंद्र, धर्मेंद्र से लेकर मौजूदा दौर में सलमान खान, सैफ हर किसी को जासूस बनना पसंद है. हां, महिला जासूस पर केंद्रित शायद यह पहली हिंदी फिल्म है.
हैदराबाद की टिपिकल मुस्लिम फैमिली की बिंदास लड़की बॉबी पर बनी इस फिल्म में ऐसे कई मसाले हैं जो बॉक्स आफिस पर बिकाऊ हो सकते हैं. लेकिन अकेली हीरोइन के कंधों पर बनी यह फिल्म यंग जेनरेशन को सिनेमाघरों तक खींच पाएगी यह कहना मुश्किल है.
ऐसे में देखना है कि विद्या अपने अभिनय से फैंस को कितना लुभा पातीं हैं. इस फिल्म के प्रमोशन के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है. यदि यह फिल्म सफल नहीं होती तो विद्या को काफी नुकसान हो सकता है.