रानी मुखर्जी की फिल्म ”मर्दानी 2” की शूटिंग शुरू
मुंबई: अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने ‘मर्दानी 2′ की शूटिंग शुरू कर दी है. फिल्म के निर्माताओं ने बुधवार को यह जानकारी दी. ‘मर्दानी 2′ 2014 में आई ‘मर्दानी’ फिल्म का ही सीक्वल है. इस फिल्म की आलोचकों ने सराहना की थी. प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स ने अपने आधिकारिक टि्वटर अकाउंट पर फिल्म के सेट की […]
मुंबई: अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने ‘मर्दानी 2′ की शूटिंग शुरू कर दी है. फिल्म के निर्माताओं ने बुधवार को यह जानकारी दी. ‘मर्दानी 2′ 2014 में आई ‘मर्दानी’ फिल्म का ही सीक्वल है. इस फिल्म की आलोचकों ने सराहना की थी. प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स ने अपने आधिकारिक टि्वटर अकाउंट पर फिल्म के सेट की तस्वीर साझा की.
तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा,’ रानी मुखर्जी ने ‘मर्दानी 2′ की शूटिंग शुरू कर दी है. इस फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा हैं, जबकि इसका निर्देशन गोपी पुथरण करेंगे. वह पहली फिल्म के लेखक थे. मुखर्जी इस फिल्म में भी पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका में होंगी.
बता दें कि, मर्दानी में रानी मुखर्जी ने शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका में निभाई थी. खबरों के मुताबिक, रानी मुखर्जी ने मर्दानी में सीनियर इंस्पेक्टर का रोल निभाया था. indianexperess.com की रिपोर्ट के मुताबिक, रानी दूसरे पार्ट में सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस के रोल में नज़र आएंगी. फिल्म में वह 21 वर्षीय विलेन से लड़ती दिखेंगी.