मुंबई:खाकी रंग की पतलून के साथ नीले रंग की डेनिम की कमीज और कंधे पर पड़ी रस्सी. यकीनन अमिताभ बच्चन का यह लुक अबतक का सबसे खास लुक है और महानायक ने उजागर किया है कि ‘दीवार’ फिल्म में उनका यह खास स्टाइल एक दर्जी की गलती का नतीजा था.
वर्ष 1975 में आई फिल्म ‘दीवार’ यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित है और 1970 के दशक के शुरुआती सालों की उथल-पुथल की राजनीति को प्रतिबिंबित करती थी. इस फिल्म से अभिनेता अमिताभ बच्चन हिन्दी सिनेमा के ‘एंग्री यंग मैन’ बन गये थे. उनकी यह छवि लंबे समय तक रही और 71 बरस के हो चुके अमिताभ आज भी एंग्री यंग मैन’ कहलाते हैं.
बच्चन ने ट्वीटर पर साझा किया, ‘दीवार फिल्म में नीचे की ओर गठान बांधी हुई कमीज और कंधे पर पड़ी रस्सी वास्तव में सिलाई में हुई गलती को छुपाने के लिए किया गया उपाय था. कमीज बहुत बड़ी थी इसलिए उसमे नीचे गठान बांधी गई थी.’‘दीवार’ फिल्म में शशि कपूर, निरुपा रॉय, परवीन बॉबी और नीतू सिंह जैसे सितारे भी थे और फिल्म सुपरहिट रही थी.