”कहो न प्‍यार है” में अमीषा पटेल के लुक को लेकर ये क्‍या कह गईं करीना कपूर

करीना कपूर खान अपने बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं. उन्‍होंने साल 2000 में फिल्‍म रिफ्यूजी से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. इससे पहले उन्‍हें फिल्‍म कहो न प्‍यार है ऑफर हुई थी लेकिन करीना ने इस फिल्‍म में काम करने से इंकार कर दिया था. करीना की ना के बाद यह फिल्‍म अमीषा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2019 8:44 AM

करीना कपूर खान अपने बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं. उन्‍होंने साल 2000 में फिल्‍म रिफ्यूजी से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. इससे पहले उन्‍हें फिल्‍म कहो न प्‍यार है ऑफर हुई थी लेकिन करीना ने इस फिल्‍म में काम करने से इंकार कर दिया था. करीना की ना के बाद यह फिल्‍म अमीषा पटेल की झोली में गई. फिल्‍म में अमीषा पटेल और रितिक रोशन ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी. इस फिल्‍म को आज 19 साल बीत चुके हैं. इस बीच करीना ने अमीषा को लेकर एक चौंकानेवाला बयान दिया है.

करीना ने अमीषा के लुक को लेकर एक्‍ट्रेस पर निशाना साधा है. हाल ही में एक इंटरव्‍यू के दौरान करीना से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने काफी शॉकिंग जवाब दिया. अभिनेत्री इस बात से खुश हैं कि उन्‍होंने इस फिल्‍म में काम नहीं किया.

करीना ने कहा,’ क्‍योंकि फिल्‍म देखकर लग रहा है कि फिल्‍म के मेकर्स ने अमीषा के लुक्‍स पर जरा भी ध्‍यान नहीं दिया. फिल्‍म में कई ऐसे सीन थे जहां अमीषा के चेहरे पर पिंपल्‍स और अंडर-आई बैग्‍स दिखाई दे रहे थे और इसे मेकर्स ने पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया था.’

भले की करीना ने अमीषा को लेकर ऐसा कहा हो लेकिन ‘कहो न प्‍यार है’ ने अमीषा पटेल और रितिक रोशन रातोंरात वर्ल्‍डवाइड स्‍टार बन गये थे. फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. इस फिल्‍म से रितिक और अमीषा ने अपना बॉलीवुड डेब्‍यू किया था.

इसी साल करीना कपूर ने भी फिल्‍म ‘रिफ्यूजी’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. लेकिन उनकी फिल्‍म फ्लॉप रही थी. फिल्‍म में अभिषेक बच्‍चन उनके आपोजिट थे. गौरतलब है कि हाल ही में अमीषा पटेल का वीडियो फोटोशूट जमकर वायरल हुआ था.

Next Article

Exit mobile version