कंगना रनौत अपनी दमदार अदाकारी और बेबाक बोल के लिए जानी जाती हैं. वे कई बड़ी हस्तियों के खिलाफ खुलकर बोल चुकी हैं. एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है. इस बार उन्होंने आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पर निशाना साधा है. पिछले काफी दिनों से खबरें हैं कि रणबीर और आलिया एकदूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि दोनों स्टार्स के अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बात नहीं की है. कई मौकों पर दोनों स्टार्स को एकसाथ स्पॉट किया गया है. अब कंगना ने दोनों के बारे में बात की.
मिड डे से बातचीत में उन्होंने कहा, आलिया और रणबीर को युवा क्यों कहा जाता है ? रणबीर 37 साल के हैं और आलिया भी अभी 27 साल की हो चुकी हैं, जब मेरी मां 27 साल की थीं तब उनके तीन बच्चे थे. यह बिल्कुल गलत है… बच्चे हैं, कि डंब है कि क्या हैं.’
इसी इंटरव्यू में अभिनेत्री ने आगे कहा,’ कलाकार अपनी सेक्स लाईफ के बारे में बात करने में शर्म महसूस नहीं करते लेकिन राष्ट्रहित के विषय में बात करने से अक्सर बचते हैं. उनसे सेक्स लाईफ के बारे में बात करो तो ठीक है लेकिन देश के बारे में पूछने पर यह मेरी पर्सनल च्वॉइस है.’
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब कंगना ने आलिया पर निशाना साधा है, इससे पहले भी वे कह चुकी हैं कि वा आलिया को सक्सेसफुल एक्ट्रेस नहीं मानतीं. जब उनकी अपनी फिल्म रिलीज होती है तो बेशर्मी से उसे देखने के लिए कहते हैं और जब उनसे वैसा ही सपोर्ट मांगा जाये तो मुंह फेर लेते हैं.
कंगना ने कहा था,’ आलिया भट्ट ने मुझे अपनी फिल्म ‘राजी’ का ट्रेलर भेजा था और कहा था कि प्लीज जरूर देखना. ट्रेलर देखने के बाद मैंने मेघना गुलजार और आलिया भट्ट को फोन किया था और लगभग आधे घंटे तक बात की थी. मेरे लिये वह आलिया या करण जौहर की फिल्म नहीं बनी थी बल्कि मेरे लिये वह सहमत खान की कहानी थी. वो लड़की जिसने अपना सबकुछ देश पर कुर्बान कर दिया था. लेकिन मेरी फिल्म के लिए किसी की तरफ से कोई रिस्पांस नहीं आया है.’
कंगना की नाराजगी पर आलिया ने कहा था कि अगर कंगना मुझसे नाराज हैं तो मै पर्सनली उनसे माफी मांग लूंगी. लेकिन मैं जानबूझकर किसी को दुख नहीं पहुंचाती.