पिता के भाजपा छोड़ने के सवाल पर बोलीं एक्ट्रेस सोनाक्षी- ये उन्हें बहुत पहले कर लेना चाहिए था क्योंकि…
नयी दिल्ली/पटना : पटना साहिब से सांसद और बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा अब छह अप्रैल को कांग्रेस में शामिल होंगे. 28 मार्च को शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ मुलाकात की है. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि हमारी ज्वाइनिंग कांग्रेस में जल्द होगी. शत्रुघ्न ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि […]
नयी दिल्ली/पटना : पटना साहिब से सांसद और बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा अब छह अप्रैल को कांग्रेस में शामिल होंगे. 28 मार्च को शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ मुलाकात की है. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि हमारी ज्वाइनिंग कांग्रेस में जल्द होगी.
शत्रुघ्न ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वहां तानाशाही चल रही है. इसलिए नवरात्रि में मां का आशीर्वाद लेते हुए शुभ दिवस में अच्छी और सार्थक खबर देंगे. साथ ही उन्होंने एक बार फिर दुहराया कि सिचुएशन कुछ भी हो, लोकेशन वही होगा.
शत्रुघ्न के कांग्रेस ज्वाइन करने को लेकर उनकी बेटी और अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का बयान भी आया है. सोनाक्षी ने कहा है कि यह उनकी पसंद पर निर्भर करता है. सोनाक्षी ने उम्मीद जतायी कि कांग्रेस में रहकर उनके पिता बिना किसी दबाव में ज्यादा अच्छा काम कर पाएंगे.
एक अवॉर्ड कार्यक्रम में पहुंची सोनाक्षी ने कहा कि यह उनकी अपनी पसंद की बात है. मुझे लगता है कि अगर आप कहीं खुश नहीं हैं तो आपको बदलाव की ओर ध्यान देना चाहिए. यही उन्होंने भी किया. सिन्हा ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि कांग्रेस से जुड़कर वह ज्यादा अच्छा काम कर पाएंगे और यहां खुदपर किसी का दबाव महसूस नहीं करेंगे.
सोनाक्षी ने कहा कि शुरू से मेरे पिता पार्टी के सदस्य रहे. जेपी नारायण जी , अटल जी और आडवाणी जी के वक्त मेरे पिता का पार्टी में बहुत आदर होता था. अभी मेरे पिता का आदर नहीं होता है. उन्हें पार्टी छोड़ने का निर्णय बहुत पहले ही ले लेना चाहिए था.