Friday, March 28, 2025
26.4 C
Ranchi
March 28, 2025 | 03:09 am

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

कंगना रनौत ने पहलाज निहलानी पर लगाया आरोप

Advertisement

कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों को लेकर अक्‍सर चर्चा में रहती हैं. हाल ही में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पर निशाना साधने के बाद अब उन्‍होंने सेंसर बोर्ड के पूर्व अध्‍यक्ष पहलाज निहलानी पर गंभीर आरोप लगाया है. कंगना ने एक इंटरव्‍यू में बताया कि पहलाज निहलानी ने मुझे एक फिल्‍म ऑफर की थी […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों को लेकर अक्‍सर चर्चा में रहती हैं. हाल ही में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पर निशाना साधने के बाद अब उन्‍होंने सेंसर बोर्ड के पूर्व अध्‍यक्ष पहलाज निहलानी पर गंभीर आरोप लगाया है. कंगना ने एक इंटरव्‍यू में बताया कि पहलाज निहलानी ने मुझे एक फिल्‍म ऑफर की थी जिसमें मुझे एक साटिन रोब के बिना अंडरगार्रेंट्स के फोटोशूट करवाने के लिए कहा गया था. कंगना रनौत के इस आरोप पर पहलाज निहालानी का जवाब आया है.

मिडे डे को दिये एक इंटरव्‍यू में कंगना ने कहा,’ पहलाज निहलानी ने मुझे आई लव यू बॉस नाम की एक फिल्‍म ऑफर की थी. उन्‍होंने मुझे साटिन का एक रोब दिया जिसे मुझे बिना अंडरगार्रेंट्स के पहनना था और पोज देते हुए उस रोब में से पैर बाहर रखना था.’

‘क्‍वीन’ अभिनेत्री ने आगे बताया,’ फिल्‍म में मेरा रोल एक ऐसी लड़की का था जो अपने उम्रदराज बॉस को रिझाती है.’ कंगना ने यह भी बताया कि उन्‍होंने यह फोटोशू करवा लिया था लेकिन फिर उन्‍हें लगा कि वह यह फिल्‍म नहीं कर सकती हैं और उन्‍होंने फिल्‍म बीच में ही छोड़ दी. वे गायब हो गईं और अपना नंबर बदल दिया. कंगना ने बताया कि यह एक सॉफ्ट पॉर्न थी.

कंगना ने आरोपों पर पहलाज निहलानी ने जवाब देते हुए कहा,’ ‘आई लव यू बॉस’ कभी भी साफ्ट पॉर्न नहीं थी. मैंने उस फोटो एड पर डेढ़ करोड़ रुपये खर्च किये थे और तीन गाने भी शूट किये थे. लेकिन मेरे पोस्‍टर और एड के साथ ही उन्‍हें महेश भट्ट की फिल्‍म गैंगस्‍टर मिल गई. दरअसल हमने तीन फिल्‍मों की शूटिंग की थी इसलिए कंगना ने मुझसे निवेदन किया कि मैं उन्‍हें गैंगस्‍टर फिल्‍म करने दूं. उन्‍हें मेरे साथ नहीं खेलना चाहिये था क्‍योंकि मेरे पास उनके साथ खेलने के लिए बहुत कुछ है.’

फिल्‍म के बारे में बात करते हुए पहलाज निहलानी ने कहा,’ य‍ह एक यूथ फिल्‍म थी. कंगना एक शादीशुदा महिला के किरदार में थीं. उस किरदार के लिए मैंने अमिताभ बच्‍चन से संपर्क किया था. यह चीनी कम जैसी फिल्‍म की तरह थी. मैंने अमिताभ बच्‍चन को फिल्‍म के बारे में बताया था लेकिन उन्‍होंने इस फिल्‍म में काम करने से इंकार कर दिया था क्‍योंकि उस दौरान वे कुछ ऐसी ही फिल्‍म कर रहे थे.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें