करीना कपूर खान अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. उनकी तसवीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाती हैं. उनके एक्टिंग के भी लोग कायल हैं. अब खबरें हैं कि करीना कपूर जल्द ही एक पुलिसवाली के किरदार में नजर आनेवाली हैं. खबरों के मुताबिक करीना कपूर ने हिंदी मीडियम की सीक्वल साइन कर ली है. फिल्म में इरफान खान मुख्य भूमिका में हैं.
कहा तो यह भी जा रहा है कि फिल्म में करीना कैमियो रोल में नजर आ सकती हैं. ताजा खबरों के मुताबिक, होमी अदजानिया की इस फिल्म की शूटिंग के लिए करीना कपूर मई में लंदन पहुंचेगीं. कहा जा रहा है कि करीना को फिल्म की स्क्रिप्ट बेहद पसंद आई है.
खास बात यह है कि करीना कपूर अपने 19 साल के फिल्मी करियर में पहली बार पुलिस के किरदार में नजर आयेंगी. इस रोल को लेकर वे काफी एक्साइटिड है. हालांकि इसे लेकर करीना और फिल्म मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
करीना कपूर की आनेवाली फिल्म ‘गुड न्यूज’ है. इस फिल्म में वे लंबे समय बाद अक्षय कुमार के साथ नजर आनेवाली है. वे करण जौहर की पीरियड ड्रामा फिल्म ‘तख्त’ में भी दिखाई देंगी.