बोले वि‍वेक ओबेरॉय- किससे डर रहे हैं विरोध करने वाले, मोदी पर बनी फिल्म से या फिर चौकीदार के डंडे से

नयी दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी पर बनी बायोपिक की रिलीज को रोकने की मांग कर रही कांग्रेस को जोरदार झटका लगा है. दिल्ली हाईकोर्ट के बाद अब चुनाव आयोग ने भी फिल्म को हरी झंडी दे दी है. चुनाव आयोग ने कहा है कि सीबीएफसी फिल्म पर फैसला लेने के लिए कंपोनेंट अथॉरिटी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2019 2:33 PM

नयी दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी पर बनी बायोपिक की रिलीज को रोकने की मांग कर रही कांग्रेस को जोरदार झटका लगा है. दिल्ली हाईकोर्ट के बाद अब चुनाव आयोग ने भी फिल्म को हरी झंडी दे दी है. चुनाव आयोग ने कहा है कि सीबीएफसी फिल्म पर फैसला लेने के लिए कंपोनेंट अथॉरिटी है. चुनाव आयोग का आधिकारिक फैसला जल्द आएगा.

इसी बीच फिल्म के अभिनेता वि‍वेक ओबेरॉय ने कहा है कि मुझे समझ नहीं आता है कि क्यों कुछ लोग ओवर रिएक्ट करते हैं ? क्यों फेमस वकील सिंघवी और कपिल सिब्बल जैसे लोग फिल्म को लेकर पीआइएल दाखिल करके अपना वक्त बरबाद कर रहे हैं. मैं नहीं जानता कि व‍ह फिल्म से डर रहे हैं या फिर चौकीदार के डंडे से…

आगे ओबेरॉय ने कहा कि हमलोग मोदी जी उनकी जिंदगी से बड़ा नहीं दिखा रहे हैं. वह पहले से ही अपने जीवन से बड़े हो चुके हैं. हम उन्हें हीरो की तरह प्रोजेक्ट नहीं कर रहे हैं. वह पहले से ही हीरो हैं. केवल मैं ही नहीं देश की करोड़ों जनता और विदेश में रह रहे लोग फिल्म को देखना चाहते हैं. यह एक प्रेरणादायक स्टोरी है जिसे हमने पर्दे पर उतारा है.

Next Article

Exit mobile version