Kalank Trailer Out : इश्क और इंतकाम का पीरियड ड्रामा, देखें VIDEO

Kalank Movie Trailer : करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म ‘कलंक’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. ‘कलंक’ में वरुण धवन, आलिया भट्ट, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं. इस बहुप्रतीक्षित फिल्म में करण जौहर ने बड़ी खूबसूरती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2019 6:40 PM

Kalank Movie Trailer : करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म ‘कलंक’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. ‘कलंक’ में वरुण धवन, आलिया भट्ट, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं.

इस बहुप्रतीक्षित फिल्म में करण जौहर ने बड़ी खूबसूरती से 1940 के समय की लवस्टोरी को पर्दे पर उतारने की कोशिश की है. ट्रेलर को देखनेसे ऐसा लग रहा है कि करण जौहर इस लवस्टोरी को बड़े परदे पर खूबसूरती से उतारने में काफी हद तक कामयाब भी हुए हैं.

https://twitter.com/karanjohar/status/1113380892976787457?ref_src=twsrc%5Etfw

Kalank Movie Trailer

फिल्म के कैरेक्टर पोस्टर्स, टीजर और सॉन्ग रिलीज के बाद लोगों को इस फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार था. जब से इस मल्टीस्टारर फिल्म की घोषणा हुई है, तब से ही यह सुर्खियों में है.

इस ट्रेलर के शुरुआत में आलिया कहती नजर आ रही हैं, मेरे गुस्से में लिये गये एक फैसले ने हम सबकी जिंदगी बर्बाद कर दी. एक तरफ आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी की जोड़ी दिख रही है और वह कह रहे हैं कि मैं अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता हूं, वहीं दूसरी तरफ आदित्य और आलिया शादी के मंडप पर फेरे लेते दिख रहे हैं.

अगले सीन में वरुण धवन शादीशुदा आलिया से इश्क फरमाते दिख रहे हैं और उनकी नजरों में भी वरुण के लिए प्यार दिखता है. संजय दत्त वरुण को आलिया और आदित्य की जिंदगी से दूर होने की धमकी देते हुए भी दिखतेहैं.

हाल ही में रिलीज किये गये फिल्म के टीजर की झलकियांइस आेर इशारा करती हैं कि फिल्म में आलिया का प्यार वरुण हैं और आदित्य रॉय कपूर की लव ऑफ लाइफ हैं सोनाक्षी सिन्हा, लेकिन कहानी कुछ ऐसे मोड़ लेती है, जिससे सभी किरदार जूझते नजर आ रहे हैं.

‘कलंक’ के दो गाने ‘घर मोरे परदेसिया’ और ‘फर्स्ट क्लास’ के रिलीज होने के साथ-साथ इस फिल्म का टाइटल ट्रैक ‘कलंक नहीं इश्क है’ रिलीज हो चुका है. इसमें लीड एक्टर्स आलिया भट्ट और वरुण धवन दिखाई दे रहे हैं.

1940 के बैकग्राउंड पर बनी इस पीरियड ड्रामा फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं अभिषेक वर्मन. करण जौहर, साजिद नाडियाडवाला, हीरू यश जौहर और अपूर्व मेहता ने इसे प्रोड्यूस किया है. फॉक्स स्टार स्टूडियोज इसका को-प्रोड्यूसर है. यह फिल्म आगामी 19 अप्रैल को रिलीज होनेजा रही है.



Next Article

Exit mobile version