”अंग्रेजी मीडियम” : सभी भावुक हो गये जब इरफान ने दिया पहला शॉट

मुंबई : प्रोड्यूसर दिनेश विजन ने कहा कि जब इरफान खान ने ‘‘अंग्रेजी मीडियम’ के लिए पहला शॉट दिया तो फिल्म की पूरी टीम भावुक हो गयी. आपको बता दें कि हाल में देश लौटे 52 वर्षीय अभिनेता ने अपनी अगली फिल्म ‘‘अंग्रेजी मीडियम’ की शूटिंग शुरू कर दी है. एक साल पहले उन्हें न्यूरोएंडोक्राइन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2019 12:38 PM

मुंबई : प्रोड्यूसर दिनेश विजन ने कहा कि जब इरफान खान ने ‘‘अंग्रेजी मीडियम’ के लिए पहला शॉट दिया तो फिल्म की पूरी टीम भावुक हो गयी. आपको बता दें कि हाल में देश लौटे 52 वर्षीय अभिनेता ने अपनी अगली फिल्म ‘‘अंग्रेजी मीडियम’ की शूटिंग शुरू कर दी है.

एक साल पहले उन्हें न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर होने का पता चला था और उनका विदेश में इलाज चल रहा था.

दिनेश ने एक बयान में कहा, ‘‘निस्संदेह इरफान देश के सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं में से एक हैं. जब उन्होंने इस फिल्म का पहला शॉट दिया तो वहां हर कोई भावुक हो गया. ‘हिंदी मीडियम’ के बाद फिर से उनके साथ काम करना मेरे लिए जिंदगी का मतलब समझाने वाले पल हैं। उनका और होमी का एक साथ होना कुछ ऐसा है जो हम तीनों हमेशा चाहते हैं.’

प्रोड्यूसर ने कहा कि इरफान भावुक नहीं थे और पहले की तरह सामान्य थे.

‘‘हिंदी मीडियम’ में इरफान ने दिल्ली के एक कारोबारी राज बत्रा का किरदार निभाया था जबकि इस फिल्म में वह उदयपुर के चम्पक की भूमिका निभा रहे हैं जिसका मिठाई का काम है. ‘‘अंग्रेजी मीडियम’ का निर्देशन होमी अदजानिया कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version