Kalank की तैयारी के लिए के लिए आलिया भट्ट ने देखी ये फिल्में…

मुम्बई : आजादी पूर्व ड्रामा ‘कलंक’ के लिए अपने हाव-भाव एवं बोलचाल की शैली के वास्ते तैयारी करने के लिए अभिनेत्री आलिया भट्ट ने ‘मुगल-ए-आजम’, ‘उमराव जान’ जैसी क्लासिक फिल्में और हिट पाकिस्तानी ड्रामा ‘जिंदगी गुलजार है’ देखा. आलिया ने बताया कि उनके निर्देशक अभिषेक वर्मन ने उनसे यह शो देखने को कहा जिसमें ‘कपूर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2019 7:16 PM

मुम्बई : आजादी पूर्व ड्रामा ‘कलंक’ के लिए अपने हाव-भाव एवं बोलचाल की शैली के वास्ते तैयारी करने के लिए अभिनेत्री आलिया भट्ट ने ‘मुगल-ए-आजम’, ‘उमराव जान’ जैसी क्लासिक फिल्में और हिट पाकिस्तानी ड्रामा ‘जिंदगी गुलजार है’ देखा.

आलिया ने बताया कि उनके निर्देशक अभिषेक वर्मन ने उनसे यह शो देखने को कहा जिसमें ‘कपूर एंड संस’ के उनके सह स्टार फवाद खान और सनम सईद हैं.

उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा, मैंने शारीरिक चाल-ढाल और हावभाव को समझने के लिए ‘मुगल-ए-आजम’ और ‘उमराव जान’ जैसी पुरानी फिल्में देखीं. मुझे अपनी हिंदी परिष्कृत करनी पड़ी क्योंकि मैं (फिल्म में) उर्दू जबान बोल रही हूं.

Kalank Trailer Out : इश्क और इंतकाम का पीरियड ड्रामा, देखें VIDEO

अभिषेक ने मुझसे ‘जिंदगी गुलजार है’ देखने को कहा. इस शो में लड़की का किरदार काफी कुछ ऐसा ही है जैसे रूप स्थिति से कैसे निबटेगी.

उन्होंने कहा, उसके कंधों पर जिम्मेदारी है इसलिए वह हमेशा एक खुश लड़की नहीं है. वह मुश्किलों से घिरी पर मजबूत है. किसी किरदार में नाखुशी, मुश्किलों से घिरी और मजबूत तत्वों को लाना मुश्किल है.

अभिषेक कहते रहे कि मैं चिढूं नहीं. आलिया ने पहली बार करण जौहर से ‘कलंक’ फिल्म की कहानी सुनी थी, जब वह 2012 में अपनी पहली फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ ईयर’ कर रही थीं. यह फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज होने वाली है.

Kalank Movie Trailer

Next Article

Exit mobile version