इरफान खान ने शुरू की ‘अंग्रेजी मीडियम” की शूटिंग, शेयर की ये तसवीर

मुंबई : इरफान खान ने सोमवार को फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ की शूटिंग शुरू होने की जानकारी अपने प्रशंसकों को देते हुए कहा कि एक अन्य कहानी बयां करना मजेदार रहेगा. ‘न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर’ (बीमारी) से उबरने के बाद इरफान ‘अंग्रेजी मीडियम’ से एक बार फिर बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं. फिल्म 2017 में आई ‘हिन्दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2019 10:12 AM

मुंबई : इरफान खान ने सोमवार को फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ की शूटिंग शुरू होने की जानकारी अपने प्रशंसकों को देते हुए कहा कि एक अन्य कहानी बयां करना मजेदार रहेगा. ‘न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर’ (बीमारी) से उबरने के बाद इरफान ‘अंग्रेजी मीडियम’ से एक बार फिर बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं. फिल्म 2017 में आई ‘हिन्दी मीडियम’ का सीक्वल है.

अभिनेता ने फिल्म सेट की तस्वीर साझा की, जिसकी शूटिंग राजस्थान के उदयपुर में जारी है। तस्वीर के साथ इरफान ने लिखा, ‘‘जीएमबी (घसीटेराम मिष्ठान भंडार) 1900 से… एक नई कहानी बयां करना मजेदार होगा. #अंग्रेजी मीडियम.’

तस्वीर में इरफान घसीटेराम मिष्ठान भंडार के सामने खड़े नजर आ रहे हैं. फिल्म का निर्देशन होमी अदजानिया कर रहे हैं और इसके निर्माता दिनेश विजान हैं.