पीएम मोदी की स‍मर्थक हैं ये अभिनेत्री, लेकिन इस फैसले ने किया था नाराज़

देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्‍त्री की रहस्‍यमयी परिस्थितियों में हुई मौत पर बनी फिल्‍म ‘द ताशकंद फाइल्‍स’ सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्‍म में नसीरुद्दीन शाह, श्‍वेता प्रसाद बसु, पल्‍लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती और पकंज त्र‍िपाठी ने मुख्‍य भूमिका निभाई है. फिल्म का निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया है. फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2019 1:53 PM

देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्‍त्री की रहस्‍यमयी परिस्थितियों में हुई मौत पर बनी फिल्‍म ‘द ताशकंद फाइल्‍स’ सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्‍म में नसीरुद्दीन शाह, श्‍वेता प्रसाद बसु, पल्‍लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती और पकंज त्र‍िपाठी ने मुख्‍य भूमिका निभाई है. फिल्म का निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया है. फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही फिल्‍म लगातार चर्चा में है. अब अभिनेत्री पल्‍लवी जोशी ने प्रधानमंत्री को लेकर बड़ी बात कही है.

पल्‍लवी जोशी अपने पति विवेक अग्निहोत्री की तरह ही पीएम मोदी की बड़ी समर्थक हैं. वे अक्‍सर उनके स‍मर्थन में अक्‍सर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देती रहती है लेकिन उन्‍हें पीएम मोदी के एक फैसले ने उन्‍हें काफी निराश किया था.

हाल ही में ‘द ताशकंद फाइल्‍स’ के प्रमोशन के दौरान पल्‍लवी जोशी ने बताया कि उन्‍हें पीएम मोदी द्वारा गजेंद्र चौहान को FTII को चेयरमैन चुने जानेवाले फैसले ने निराश किया था. अभिनेत्री ने कहा कि मोदी सरकार के इस फैसले का उन्‍होंने खुलकर विरोध किया था.

पल्‍लवी जोशी ने बताया कि जिस दौरान गजेंद्र चौहान FTII के चेयरमैन पर पर थे उस दौरान उन्‍हें संस्‍थान की मेंबर बनने का प्रस्‍ताव आया था लेकिन उन्‍होंने गजेंद्र चौहान की वजह से इस प्रस्‍ताव को अस्‍वीकार कर दिया था.

पल्‍लवी जोशी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा,’ मोदी सरकार ने जिस व्‍यक्ति को लीड‍रशिप के लिए चुना था उससे मुझे एतराज था क्‍योंकि FTII की कमेटी में संतोष सिवन, जानू बरुआ और विद्या बालन जैसे राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार विजेता मौजूद थे लेकिन उन्‍हें नजरअंदाज किया गया.

बता दें कि, पल्‍लवी जोशी खुलेआम प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन करतीं हैं. उनकी लीडरशिप को भी वे पसंद करती हैं.

Next Article

Exit mobile version