”उरी” एक्‍टर नवतेज हुंडल का निधन, निभाया था ये खास किरदार

विक्‍की कौशल स्‍टारर फिल्‍म ‘उरी : द सर्जिकल स्‍ट्राइक’ में मुख्‍य भूमिका निभानेवाले अभिनेता नवतेज हुंडल का सोमवार को निधन हो गया. इस बात की जानकारी सिंटा (CINTAA) ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है. इस खबर के मिलते ही बॉलीवुड जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. नवतेज हुंडल अपने पीछे पत्‍नी नीलम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2019 2:41 PM

विक्‍की कौशल स्‍टारर फिल्‍म ‘उरी : द सर्जिकल स्‍ट्राइक’ में मुख्‍य भूमिका निभानेवाले अभिनेता नवतेज हुंडल का सोमवार को निधन हो गया. इस बात की जानकारी सिंटा (CINTAA) ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है. इस खबर के मिलते ही बॉलीवुड जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. नवतेज हुंडल अपने पीछे पत्‍नी नीलम और दो बेटियों को छोड़ गये.

CINTAA के ट्विटर हैंडल से जानकारी देते हुए लिखा गया,’ हम श्री नवतेज हुंडल के देहांत पर अपना दुख प्रकट करते हैं. ईश्‍वर उनकी आत्‍मा को शांति दें. उनका अंतिम संस्‍कार मुंबई के ओशिवारा क्रिमेटोरियम, रिलीफ रोड़, प्रकाश नगर द्यानेश्वरनगर जोगेश्वरी (पश्चिम) में सुबह 11 बजे हुआ.’

बता दें कि नवतेज हुंडल की एक बेटी अवंतिका हुंडल भी अभिनेत्री हैं. अवंतिका टीवी सीरीयल ‘ये है मोहब्‍बतें’ में मिहिका की भूमिका निभा रही हैं. इस सीरीयल में दिव्‍यांका त्र‍िपाठी और करण पटेल मुख्‍य भूमिका में हैं.

गौरतलब है कि नवतेज हुंडल खलनायक (1993) और तेरे मेरे सपने (1996) जैसी फिल्‍मों में काम कर चुके हैं. अभिनेता आखिरी बार आदित्‍य धर की फिल्‍म ‘उरी द सर्जिकल स्‍ट्राइक’ में नजर आये थे. उन्‍होंने फिल्‍म में गृहमंत्री राजनाथ सिंह का किरदार निभाया था. इसके अलावा नवतेज हुंडल एक्टिंग कोच भी थे.

Next Article

Exit mobile version