आलिया भट्ट इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्म ‘कलंक’ के प्रमोशन को लेकर खासा व्यस्त हैं. फिल्म में उनके किरदार की खासा तारीफ हो रही है. इस फिल्म के बाद अभिनेत्री सलमान खान के साथ संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘इंशाल्लाह’ में नजर आयेंगी. सलमान और आलिया पहली बार एकसाथ स्क्रीन साझा करनेवाले हैं. सलमान, आलिया से करीब 26 साल बड़े हैं और ऐसे में हाल ही में सोशल मीडिया पर दोनों स्टार्स को जमकर ट्रोल किया गया था. अब आलिया ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है.
हाल ही में पिंकविला से बात करते हुए आलिया भट्ट ने कहा कि वो इस तरह की आलोचनाओं को खुद पर हावी होने नहीं देती हैं. उन्होंने कहा,’ मुझे कोई क्रिटिसिज्म में नजर नहीं आता, मुझे तो बहुत सारी एक्साइटमेंट है.’
उन्होंने आगे कहा,’ मुझे लगता है जो भी अटकलें इनदिनों हैं फिल्म को लेकर उससे मुझे, सलमान खान और भंसाली को कोई फर्क नहीं पड़ता है. बल्कि मुझे ऐसा लगता है कि अटकलें भी एक प्रकार का एक्साइटमेंट देती है. संजय लीला भंसाली एक ऐसे फिल्ममेकर हैं जिनका सब सम्मान करते हैं और उन्होंने बेहतरीन फिल्में दी है.’
भंसाली ने जैंसे ही ‘इंशाल्लाह’ की घोषणा की थी, आलिया ने इस फिल्म को अपना एक सपने के पूरे होने जैसा बताया है. अभिनेत्री ने ट्वीट कर कहा था,’ मैं 8 साल की थी जब मैं पहली बार संजय लीला भंसाली के ऑफिस गई थी. सभी नर्वस थे और प्रार्थना कर रहे थे कि मैं उनकी अगली फिल्म मुझे मिले. यह एक लंबा इंतजार था.’
उन्होंने लिखा था,’ खुली आंखों से सपने देखो और मैंने वो किया. संजय सर और सलमान खान साथ में मैजिकल हैं. इंशाअल्लाह की इस खूबसूरत यात्रा में उनके साथ जुड़ने का मुझे बेहद इंतजार है.’ #SLB @BeingSalmanKhan @bhansali_produc @SKFilmsOfficial @prerna982 .
बता दें कि, 19 साल पहले सलमान और भंसाली ने ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में काम किया था. इस फिल्म में सलमान के साथ ऐश्वर्या राय और अजय देवगन लीड रोल में नजर आये थे.