”कबीर सिंह” के लिए शाहिद कपूर ने किया 14 किलो वजन कम
शाहिद कपूर इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्म कबीर सिंह को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फिल्म का टीजर हाल ही में जारी किया गया है. इस फ़िल्म में शाहिद युवा मेडिकल स्टूडेंट की भूमिका में नज़र आ रहे हैं. अपने इस किरदार के लिए उन्होंने 14 किलो वजन कम किया. शाहिद कपूर के ट्रेनर समीर […]
शाहिद कपूर इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्म कबीर सिंह को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फिल्म का टीजर हाल ही में जारी किया गया है. इस फ़िल्म में शाहिद युवा मेडिकल स्टूडेंट की भूमिका में नज़र आ रहे हैं. अपने इस किरदार के लिए उन्होंने 14 किलो वजन कम किया. शाहिद कपूर के ट्रेनर समीर जौरा की मानें तो शाहिद की पहली फिल्म इश्क विश्क के बाद वो एक बार फिर से कॉलेज स्टूडेंट की भूमिका निभा रहे थे इसलिए मैंने उन्हें स्ट्रिक्ट डाइट पर रखा था.
उन्होंने आगे बताया,’ वे दिन में केवल 1400 से 1500 कैलोरी ही ले सकते थे. वे पूरी तरह से सब्जियों पर थे. डाइट के साथ साथ इंटेंस वर्कआउट किया उसके बाद ही 14 किलो वजन घटाना उनके लिए संभव हो पाया.’
समीर जौरा ने बताया,’ फिल्म के पहले भाग में उनका लुक ऐसा होगा दूसरे भाग में उनका लुक बिल्कुल ही अलग हो जाएगा क्योंकि उनका प्यार उनसे छीन जायेगा इसलिए वो शराब का सहारा लेंगे इसलिए उस पार्ट के लिए उनकी डाइट अलग थी और वर्कआउट भी. उन्हें मस्क्युलर नहीं दिखाना था. थोड़ा बेडौल टाइप का.’
गौरतलब है कि ये फ़िल्म साउथ की फ़िल्म अर्जुन रेड्डी का हिंदी रीमेक होगी. फिल्म में शाहिद कपूर के लुक की काफी तारीफ की जा रही है. यह फ़िल्म जून में सिनेमाघरों में दस्तक देगी.