अमिताभ बच्‍चन ने किया शाहरुख खान को ट्रोल

अमिताभ बच्‍चन और तापसी पन्‍नू की फिल्‍म ‘बदला’ बॉक्‍स ऑफिस पर सफल रही थी. फिल्‍म को फैंस के साथ-साथ क्रिटिक्‍स ने भी सराहा था. शाहरुख खान इस फिल्‍म के प्रोड्यूसर थे. फिल्म की बंपर सफलता के बाद हाल ही में महानायक अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड के बादशाह को ट्वीटर पर ट्रोल किया. दोनों की जुबानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2019 10:29 AM

अमिताभ बच्‍चन और तापसी पन्‍नू की फिल्‍म ‘बदला’ बॉक्‍स ऑफिस पर सफल रही थी. फिल्‍म को फैंस के साथ-साथ क्रिटिक्‍स ने भी सराहा था. शाहरुख खान इस फिल्‍म के प्रोड्यूसर थे. फिल्म की बंपर सफलता के बाद हाल ही में महानायक अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड के बादशाह को ट्वीटर पर ट्रोल किया. दोनों की जुबानी जंग इतनी प्‍यारी है कि आपके चेहरे पर भी स्‍माइल आ जायेगी. अमिताभ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बदला अच्छा प्रदर्शन कर रही है लेकिन अभी भी उनकी कामयाबी को इग्‍नोर किया जा रहा है.

अमिताभ ने ट्वीट किया,’ किसी ने इस साइलेंट सफलता के बारे में बात की. किसी भी प्रोड्यूसर, डिस्‍ट्रीब्‍यूटर या इंडस्‍ट्री में किसी ने भी बदला की तारीफ के लिए वक्‍त नहीं निकाला. शुक्रिया.’ उन्‍होंने बदला की कमाई को लेकर किये गये एक ट्वीट को रि-ट्वीट करते हुए ये बातें लिखी.

अमिताभ बच्‍चन के इस ट्वीट का रीट्वीट करते हुए शाहरुख खान ने लिखा,’ सर, हम इंतजार कर रहे हैं, आप पार्टी कब दे रहे हैं हम सभी को. हम हर रात जलसा (अमिताभ बच्‍चन का बंगला) के बाहर खड़े होते हैं.’

अमिताभ बच्‍चन ने शाहरुख के इस ट्वीट का मजेदार जवाब दिया. उन्‍होंने लिखा,’ ओए… फिल्‍म में काम हमने किया, प्रोड्यूस आपने किया, प्रमोशन में निस्‍वार्थ योगदान हमने दिया और अब पार्टी भी हम ही दें ? जलसा के बाहर हर रात कोई नहीं आता.’

शाहरुख ने अमिताभ के इस ट्वीट का जवाब देने में समय नहीं लगाया. उन्‍होंने लिखा,’ सर फिल्‍म आपकी है, एक्टिंग आपकी है, हिट आपकी वजह से है… आप न होते तो फिल्‍म ने होती. तो पार्टी भी… ?’ दोनों स्‍टार्स के इन ट्वीट्स को सोशल मीडिया पर बेहद पसंद किया जा रहा है.

गौरतलब है कि फिल्‍म बदला को शाहरुख के प्रोडक्‍शन हाउस रेड चिलीज ने प्रोड्यूस किया था. फिल्‍म की कहाना नैना सेठी (तापसी पन्‍नू) नाम की एक लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है जिसपर अपने ब्‍वॉयफ्रेंड की हत्‍या का आरोप है. लेकिन नैना का कहना है कि उसने यह मर्डर नहीं किया है. इस केस में उनकी मदद करते हैं वकील बादल गुप्‍ता (अमिताभ बच्‍चन), जिन्‍होंने अपने करियर में कोई केस नहीं हारा है. फिल्‍म संस्‍पेंस से भरपूर थी जो अंत तक दर्शकों को बांधे रखती है.