शाहरुख खान को इंडस्ट्री में पहला ब्रेक देनेवाले कर्नल राज कपूर नहीं रहे. वे 87 वर्ष के थे. उन्होंने बुधवार रात को दिल्ली में अंतिम सांस ली. शाहरुख ने टीवी सीरीयल ‘फौजी’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. इस सीरीयल का निर्देशन कर्नल राज कपूर ने किया था. शाहरुख को इसी सीरीयल से पहचान मिली थी. शाहरुख और कर्नल राज कपूर के साथ एक खास लगाव था. कर्नल राज कपूर के निधन की खबर मिलते ही पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.
आईएनएस को दिये एक इंटरव्यू में उनकी बेटी ने बताया कि, ‘मेरे पिता का निधन बुधवार रात 10.10 बजे हो गया. वे पिछले कुछ समय से अस्पताल में भर्ती थे लेकिन उनकी मौत अचानक हुई. वे स्वस्थ थे… इस दुनिया को शांति से छोड़ कर चले गये.’
कर्नल राज कपूर के बेटे ने इस दुखद खबर को फेसबुक पर शेयर करते हुए लिखा,’ हमारे प्यारे पिता राज कुमार कपूर (कर्नल) ने अपने शरीर को एक नए रोमांच पर जाने के लिए छोड़ दिया है.’
शाहरुख खान को ब्रेक देने में उनका अहम योगदान रहा. हालांकि उन्होंने कभी इस बात का स्वीकारा नहीं. वे हमेशा यही कहते थे कि उन्होंने शाहरुख खान को नहीं बनाया बल्कि उनके पेरेंट्स ने उन्हें बनाया है.
उन्होंने समर खान की किताब "SRK – 25 Years of a Life" में शाहरुख खान के बारे में कई बातें बताई थीं. उन्होंने लिखा था, शाहरुख के माता-पिता ने उन्हें बनाया, मैंने कुछ नहीं किया. मैंने उन्हें सुपरस्टार नहीं बनाया, बस एक नौकरी के लिए सही आदमी को चुना. इससे पहले या उसके बाद में उनके जीवन में जो हुआ, उससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है.’