सनी लियोन का ट्राइबल लुक उड़ा देगा फैंस के होश

मुंबई: अभिनेत्री सनी लियोन का बॉलीवुड में हॉट लुक फैंस देख चुके हैं. खबरों की माने तो इस बार उनके फैंस को उनका ऐसा लुक देखने को मिलेगा जिसकी कल्पना शायद ही कोई कर सकता है. ‘जी हां’ वो अब आदिवासी रानी के लुक में दिखने जा रहीं हैं. बेबी डॉल सनी लियोनी इसबार रैंप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2014 12:25 PM

मुंबई: अभिनेत्री सनी लियोन का बॉलीवुड में हॉट लुक फैंस देख चुके हैं. खबरों की माने तो इस बार उनके फैंस को उनका ऐसा लुक देखने को मिलेगा जिसकी कल्पना शायद ही कोई कर सकता है. ‘जी हां’ वो अब आदिवासी रानी के लुक में दिखने जा रहीं हैं.

बेबी डॉल सनी लियोनी इसबार रैंप पर अपना जलवा बिखेरने जा रही हैं. सनी लियोनी इंडिया इंटरनेशनल ज्वेलरी वीक (आईआईजेएम) में रैंप पर नजर आयेंगी. सुमित साहनी के ज्वेलरी ब्रांड अपाला के लिए वह रैंप पर उतरने जा रही हैं. सनी इसके लिए सुमित का नवीनतम ज्वेलरी संग्रह रॉयल ट्राइब पहनेंगी और इसके लिए एक आदिवासी रानी का अवतार धारण करेंगी.

सनी इसके लिये बेहद रोमांचित है. सनी ने कहा कि मैं पहली बार अपने लुक के साथ पूरी तरह प्रयोग करने और एक शाही आदिवासी रानी में तब्दील होने जा रही हूं जो मेरी छवि से हटने की एक मिसाल होगी. यह मुझे स्वाभाविक रूप से शाही अहसास कराने जा रहा है.

सनी लियोन का ट्राइबल लुक उड़ा देगा फैंस के होश 2



साल 2012 में रिलीज फिल्म ‘जिस्म 2’ से सनी लियोन ने बॉलीवुड में कदम रखा. अपने करियर की पहली फिल्म में ही उन्होंने सफलता पायी. पोर्न स्टार का टैग अपने सिर से हटाने में जुटीं सनी ने इस फिल्‍म के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और आइटम नंबर से भी उन्होंने अपने फैंस का मनोरंजन किया.

Next Article

Exit mobile version