कंगना रनौत ने फिर किया आलिया पर कमेंट, ”राजी” एक्‍ट्रेस ने दिया ये ऐसा जवाब

कंगना रनौत और आलिया भट्ट के बीच कोल्‍डवार बढ़ती ही जा रही है. कंगना लगातार बॉलीवुड के कई स्‍टार्स पर निशाना साध रही हैं. हाल ही में जब उनकी तुलना आलिया भट्ट की गईं तो वे बिगड़ गई और उन्‍होंने आलिया को मुंहफट लड़की करार दिया. बॉलीवुडलाईफ से बातचीत में आलिया ने कहा कि आलिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2019 3:10 PM

कंगना रनौत और आलिया भट्ट के बीच कोल्‍डवार बढ़ती ही जा रही है. कंगना लगातार बॉलीवुड के कई स्‍टार्स पर निशाना साध रही हैं. हाल ही में जब उनकी तुलना आलिया भट्ट की गईं तो वे बिगड़ गई और उन्‍होंने आलिया को मुंहफट लड़की करार दिया. बॉलीवुडलाईफ से बातचीत में आलिया ने कहा कि आलिया भट्ट से मेरी तुलना क्‍या है ? गली ब्‍वॉय में उनकी अदाकारी कुछ खास नहीं थी. उन्‍होंने एक मुंहफट लड़की का किरदार निभाया था जो वह निभाती आ रही हैं.

कंगना ने आगे कहा था कि, बॉलीवुड ऐसे किरदार गढ़ता है और दिखाता है कि वो महिला सशक्तिकरण के लिए काम कर रहा है. आलिया भट्ट से मेरी तुलना करके आप मेरी बेइज्‍जती न करें.’

हाल ही में आलिया ने कंगना रनौत की इन बातों का बेहद शालीनता से जवाब दिया. बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में उन्‍होंने कहा,’ मैं कंगना के काम की बहुत इज्‍जत करती हूं और उनके विचारों का सम्‍मान करती हूं. मैं इस कमेंट की जगह उन्‍हें याद दिलाना चाहूंगी कि राजी फिल्‍म के समय उन्‍होंने मेरी कितनी तारीफ की थी.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ मैं अपने काम पर फोकस करूंगी और कोशिश करूंगी कि कुछ ऐसा काम करूं कि वो मेरी तारीफ करें.’ ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब कंगना ने आलिया पर निशाना साधा है. हालांकि पहले भी आलिया ने ऐसा ही बयान देकर बात खत्‍म करने की कोशिश की थी.

Next Article

Exit mobile version