शाहिद का अलग ही रुप दिखेगा हैदर में

नयी दिल्लीः अभिनेता शाहिद कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म हैदर का पोस्टर सोशल नेटवर्किंग साइट पर साझा किया. इस फिल्म के लिए शाहिद ने काफी मेहनत की है. उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर को पूरी आजादी दी की वह जैसा कहेंगे वह उसे पूरी तरह करने के लिए तैयार है. इस फिल्म में उन्होंने अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2014 5:21 PM

नयी दिल्लीः अभिनेता शाहिद कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म हैदर का पोस्टर सोशल नेटवर्किंग साइट पर साझा किया. इस फिल्म के लिए शाहिद ने काफी मेहनत की है. उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर को पूरी आजादी दी की वह जैसा कहेंगे वह उसे पूरी तरह करने के लिए तैयार है. इस फिल्म में उन्होंने अपने लुक के साथ भी प्रयोग किया है. इस फिल्म में शाहिद बड़ी -बड़ी दाढ़ी और कम बालों में नजर आयेंगे. उन्होंने इस फिल्म के लिए अपने बाल भी हटवा लिये थे. एक शॉट के लिए शाहिद को लगभग तीन महीने इंतजार करना पड़ा.

शाहिद का अलग ही रुप दिखेगा हैदर में 2

शाहिद का इस तरह का प्रयोग दर्शाता है कि अपने काम को लेकर कितना गंभीर हैं. उन्होंने कहा ‘मैं अपने काम के साथ किसी तरह का कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं करना चाहता. भले ही इसके लिए मुझे कितना नुकसान उठाना पड़े.’ किसी फिल्मी सितारे के लिए उनका लुक कितना मायने रखता है हम आसानी से समझ सकते हैं लेकिन अगर कोई सितारा अपनी फिल्म को और बेहतर फिल्म में उसके द्वारा की गयी मेहनत साफ तौर पर समझी जा सकती है. ‘हैदर’ शेक्सपीयर के नॉवल ‘हेमलेट’ से इंस्पायर्ड है, जिसे विशाल भारद्वाज ने डायरेक्ट किया है. फिल्म दो अक्टूबर से सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

https://twitter.com/shahidkapoor/statuses/486061544183439360

Next Article

Exit mobile version